Home Chhattisgarh पालतू तोता खो जाने से महिला ने खाना पीना छोड़ा

पालतू तोता खो जाने से महिला ने खाना पीना छोड़ा

by Niraj Tiwari

जीव जंतु को बच्चों की पालने वाली महिला ने सुनाई व्यथा

रायगढ़। कुछ ऐसे लोग हैं जो जानवरों के दर्द का अहसास कर न सिर्फ उनकी सेवा करते हैं बल्कि उन्हें अपनों सा प्यार भी देते हैं। ऐसा ही एक महिला के द्वारा भी देखने को मिला है जिसने अपने पाले हुए मिट्ठू के को जाने पर खाना पीना छोड़ दिया है उसके बताएं अनुसार उसने अपने घर में तोता, बिल्ली, कछुआ और कुत्ता भी पाल रखा है।


जीव जंतुओं से प्रेम करना इस महिला से सीखने योग्य है। मंगलवार की शाम पंजीरी प्लांट मोहल्ला निवासी लक्ष्मी साहू अपना तोता जिसका नाम श्री है घर के बाहर उसके साथ खेल रही थी। इस बीच दौड़ता हुआ उसका पालतू कुत्ता बिट्टू वहां आ पहुंचा। जिसे देखकर मिट्ठू उड़ कर मरीन ड्राइव सड़क की ओर भाग गया। जिसे पकड़ने के लिए लक्ष्मी साहू दौड़ते हुए मरीन ड्राइव सड़क पर गई लेकिन जब तक वह पहुंच पाती उससे पहले ही किसी सफेद रंग की कार में सवार युवक मिट्ठू को पकड़ कर वहां से एसईसीएल की ओर भाग गया था।

घंटों तक अपने मिट्ठू श्री को रोते बिलखते सभी तरफ खोजती रही। थक हार कर जब उसे उसका मिट्ठू नहीं मिला तब वह वापस घर आई। उक्त महिला ने बताया कि उसके घर में उसका परिवार कहने के लिए इन चारों के अलावा और कोई नहीं है।

सभी का नाम बताते हुए उसने कहा कि उसके मिट्ठू का नाम श्री, कुत्ते का नाम बिट्टू , बिल्ली का नाम गौरी और कछुआ का नाम बेबी है। वह इन्हीं चारों को अपने बच्चों की तरह पालती है और अपने हाथ से खाना खिलाकर सबसे अंत में खुद खाना खाती है। पीड़िता ने उसका तोता गुमने की रिपोर्ट थाना में भी की है और रोते हुए आग्रह किया है कि जो कोई व्यक्ति उसका तोता लेकर गया है वह लौटा दे। उसने कहा कि जब तक उसका बेटा श्री उसे नहीं मिल जाता तब तक वह अन्न का दाना पेट में नहीं डालेगी।

You may also like