Home Chhattisgarh शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी वार्ड विजेता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को हुआ समापन , वार्ड नंबर 11 बनी विजेता

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी वार्ड विजेता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को हुआ समापन , वार्ड नंबर 11 बनी विजेता

by Niraj Tiwari

एसपी एकादश और प्रेस क्लब का हुआ सद्भावना मैच , एसपी एकादश बनी विजेता 

 शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित वार्ड विजेता कब प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया। फाइनल मैच से पहले एसपी एकादश और प्रेस क्लब के बीच सद्भावना मैच खेला गया। जिसमें एसपी एकादश ने जीत हासिल की। उसके पश्चात वार्ड नंबर 11 और 34 के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 11 विजयी हुई। 

बीते 14 फरवरी से प्रारंभ हुई शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी वार्ड विजेता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया। 14 फरवरी को भाजपा युवा नेता विकास केडिया और शिव अग्रवाल डब्बू की आतिथ्य में प्रतियोगिता प्रारंभ की गई थी। इस प्रतियोगिता में 32 वार्डों की टीम ने हिस्सा लिया था जिसमें वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 34 ने चार-चार मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। पंजीरी प्लांट युवा संघ के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि विगत 3 वर्षों से यह शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति वार्ड विजेता कप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्ड से 32 टीमों को प्रतियोगिता में शामिल किया जाता है। बीते वर्ष आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम को 51 हजार रुपए पुरस्कार दिया गया था। इस वर्ष विजेता टीम को 61 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और कप तथा उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद और कप के साथ साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया । प्रतियोगिता का समापन होने से पहले एसपी एकादश और प्रेस क्लब के बीच सद्भावना मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर प्रेस क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और मनीष सिंह, नंदू पटेल, अमित की धुआंधार बल्लेबाजी के बदौलत 108 रन का विशाल लक्ष्य एसपी एकादश को दिया। एसपी एकादश में 3 आईपीएस, सीएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी एकादश की टीम ने महज 9 ओवर में ही 108 रन बनाकर मैच जीत लिया। एसपी एकादश की ओर से भूपेंद्र ने 60 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच अपने नाम कर लिया। इस आयोजन  की सराहना करते हुए पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने आयोजन समिति को शुभकामना देते हुए कहा कि आगे भी इस तरह का आयोजन करते रहें। जैसा भी सहयोग पुलिस विभाग से आयोजन समिति अपेक्षा करती है उसके लिए पुलिस विभाग हमेशा तत्पर रहेगा। इस दौरान ग्राउंड में कई लोग पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए।

ऐसे हुआ प्रतियोगिता का सफल समापन 

आयोजन समिति की ओर से दीनानाथ देवांगन उर्फ दीनू ने बताया कि पुलिस और प्रेस के बीच हुए सद्भावना मैच के बाद वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 34 के बीच फाइनल मैच खेला गया।  जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली वार्ड नंबर 34 की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 107 रन बनाकर 108 रन का विशाल लक्ष्य वार्ड नंबर 11 के सामने रखा। वार्ड नंबर 34 की ओर से अभिजीत ने 23 गेंद का सामना करके 34 रन बनाए और शेखर ने 23 गेंद का सामना करके 31 रन बनाया। गेंदबाजी कर रही वार्ड नंबर 11 की ओर से गेंदबाज हरीश ने एक ओवर में चार विकेट लिया। दूसरी पारी में वार्ड नंबर 11 के बल्लेबाज हरीश में चार छक्के की मदद से 21 गेंद में 30 रन बनाया वहीं बल्लेबाज बिट्टू ने चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी। हालांकि वार्ड नंबर 34 के गेंदबाज अवी ने अपनी टीम को जीताने के लिए तीन बहुमूल्य विकेट लिया लेकिन ने 12वें ओवर में वार्ड नंबर 11 ने मैच और प्रतियोगिता जीत ली। इसके पश्चात मुख्य अतिथि शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता सुभाष त्रिपाठी जी और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरेराम तिवारी जी के हाथों विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। अमर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता सुभाष त्रिपाठी जी का उद्बोधन सुनकर और उनके हाथों पुरस्कृत होकर सभी खिलाड़ी और दर्शकों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों टीमों की ओर से बाजा गाजा और आतिशबाजी का सिलसिला जारी रहा। आयोजन समिति में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद राकेश तालुकदार, रामरतन अनंत, अक्षय कुलदीप, शैलेन्द्र साहू, सायमंड, चंद्रा, बंटी ठाकुर, देवेश तालुकदार, किशन सिंह शामिल रहे। 

आयोजन में इनका मिला पूरा सहयोग 

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी वार्ड विजेता कप क्रिकेट प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने में पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल, बयार अखबार के संपादक सुभाष त्रिपाठी, प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत, वरिष्ठ पत्रकार हरेराम तिवारी, संजीवनी नर्सिंग होम, गौतम अग्रवाल, संजय अग्रवाल एन आर ग्रुप, रामचंद्र शर्मा संस्कार स्कूल,  सिविल कांट्रेक्टर सजन गुप्ता, विनोद पटेल बोरवेल्स, डॉ जितेन्द्र नायक धन्वंतरि हेल्थ केयर, डॉ टी सी पटेल कान्हा हास्पिटल, अपेक्स अस्पताल, राजप्रिया हॉस्पिटल, विष्णु साल्वेंट, सुशील रामदास अग्रवाल, दामोदर जी रुंगटा फेरो एलायज, सूरज पटेल मां शक्ति मिनरल्स , विलिस गुप्ता, बाबूराम यादव सेटर्न फेरो एलायज, रवि चौधरी ठेकेदार जिंदल , प्रबंधन जिंदल , श्री श्याम प्रापर्टी संचालक करन , अब्दुल कल्लन , सुजीत विश्वास जी आयकर विभाग, सोनू चावला, देव साहू, अमित मांझी, सुजीत , जितेषु राठौर, रितेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल डब्बू, विकास केडिया, मां मंगला प्लांट, भरत दुबे ओम टेंट हाउस, सानू द हाइड आउट कैफे , नगर निगम आयुक्त समेत समस्त पार्षद गण का सहयोग मिला।

You may also like