Home Chhattisgarh प्राथमिक शाला मिडमिडा में शाला प्रवेश उत्सव एवं न्यौता भोज का आयोजन

प्राथमिक शाला मिडमिडा में शाला प्रवेश उत्सव एवं न्यौता भोज का आयोजन

by Niraj Tiwari

रायगढ़। प्राथमिक शाला मिडमिडा में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चित्रसेन साव मिडिल, अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सीएसी मिडमिडा प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव एवं न्यौता भोज का आयोजन किया गया।

आयोजन के दौरान बच्चो के बीच अधिक उत्साह देखने को मिला नव प्रवेशी बच्चो को चंदन तिलक पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत सह प्रवेश दिलवाया गया। इसके साथ ही नवप्रवेशी बच्चो से केक कटवा कर बच्चो का मुंह मीठा करवा कर बच्चों को नई पुस्तक वितरण की गई। इस उपलक्ष्य में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्राथमिक शाला चित्रसेन साव एवं माध्यमिक शाला अरुण गुप्ता संकुल सीएससी प्रहलाद पटेल की उपस्थिति रही, साथ ही पालकों की भी गरिमामई उपस्थिति रही। इस उपलक्ष्य पर शाला के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान सहित सहायक शिक्षक रिंकी बीसी ,धनेश्वर सिदार,मनीषा पटेल ने बच्चो को न्योता भोजन के रूप में केला ,जलेबी ,फल ,शाला के किचन गार्डन के आम की सब्जी छोले की सब्जी वितरित किए।

You may also like