रायगढ़। देश के नामचीन उद्योगपति और भाजपा की ओर से कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद बनने के बाद नवीन जिंदल पहली बार सपत्नीक रायगढ़ जिंदल प्लांट पहुंचे। जहां उनका पूरी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। स्वागत के उत्सुक पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए जिन्हें शांत कराया गया। जिसके बाद कंपनी अधिकारियों से चर्चा करने उपरांत पार्टी के जनप्रतिनिधियों और समाजिक संगठन के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई।
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सांसद नवीन जिंदल सुबह 11 बजे जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के हवाई अड्डे पर पहुंचे l जहां सांसद नवीन जिंदल और उनकी पत्नी शालू जिंदल का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद खुली जीप में उनकी रैली निकलकर ओपी जिंदल स्कूल आडिटोरियम पहुंचे। स्कूल आडिटोरियम पहुंचने से पहले नवीन जिंदल का काफिला कालोनी भीतर से होता हुआ ओपी जिंदल प्रतिमा चौक पहुंचा। जहां जिंदल ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय ओपी जिंदल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उपरांत रैली आगे बढ़ी। इस दौरान चौक चौराहों पर जिंदल के अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदार श्रमिकों के साथ पुष्प वर्षा कर काफिले का स्वागत किया। इस दौरान सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि रायगढ़ की जनता उनके परिवार की तरह है उनके पिता ने 40 वर्ष पूर्व रायगढ़ में कंपनी की नींव रखी थी। उसके बाद पिछले 32 वर्ष से वह रायगढ़ जिंदल प्रबंधन की बागडोर संभाल रहे हैं। रायगढ़ जिले से उन्हें बहुत कुछ जानने सीखने को मिला है और रायगढ़ वासियों की मेहनत के कारण ही जिंदल ग्रुप का नाम देश ही नहीं विदेशों में भी है। उन्होंने विश्वास जताया कि वह रायगढ़ के लिए जितना बेहतर हो सकेगा करने का प्रयास करेंगे। स्कूल आडिटोरियम में नवीन जिंदल का क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों , समाजिक संगठनों और प्रबंधन द्वारा सम्मान किया गया। जिसके बाद सभी से विधिवत चर्चा की गई।