Home Chhattisgarh जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना के बाद इलाज में तेजी

जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना के बाद इलाज में तेजी

by Niraj Tiwari

समुचित इलाज की सुविधा से मरीजों को राहत

रायगढ़। डॉक्टरों की कमी से जूझते जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना के बाद मरीजों को अब बेहतर इलाज मिल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है, जिससे मरीजों को अब अपने इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं यहां पहुंचने वाले ओपीडी से लेकर गंभीर मरीज भी इलाज को लेकर पहले से अधिक आश्वस्त नजर आ रहै हैं।

जिला अस्पताल में अनुभवी युवा और कुशल चिकित्सक डॉ.दिनेश पटेल के सिविल सर्जन का चार्ज लेने के बाद मरीजों को अब समुचित इलाज की सुविधा मिल रही है, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य के लिए बेहतर देखभाल मिल रही है साथ ही अस्पताल की प्रशासनिक व्यवस्था , कर्तव्य निर्वहन के प्रति गंभीरता , फिजूलखर्ची पर नियंत्रण के साथ रात्रिकालीन और आपात सेवायें निरंतर बेहतर हो रही हैं। विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ के प्रयास से जिला शास.चिकित्सालय मे जन औषधि केंद्र और न्यू ओपीडी का कलेक्टर द्वारा शुभारंभ किया गया। चिकित्सकों के सेट अप को लेकर अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। रेडक्रॉस सोसायटी के प्रयास से न्यू ओपीडी के तहत जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ.प्रेमनाथ साहू के मार्गदर्शन मे डॉ.आलोक मदान, कार्डियोलॉजी,डॉ.ए के पाढ़ी न्यूरो सर्जन,डॉ.ए ऍफ़ दानिश बर्न एंडोलास्टिक सर्जरी एवं डॉ.हिमांशु कश्यप नेत्र रोग रेटिना, एच आर हेड सुनील पटनायक, प्रीति चक्रवर्ती मार्केटिंग, पी आर रामनारायण पटेल आदि विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं,जो मरीजों को अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ सलाह और इलाज प्रदान करते हैं। चिकित्सकों की पदस्थापना से मरीजों को अब अपने इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा,जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है। गौरतलब है कि रायगढ़ जिले मे लंबे समय से कुशल चिकित्सकों की जरुरत महसूस कर रहे जिला चिकित्सालय के लिए यह एक बड़ा कदम है,और मरीजों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना पर खुशी जताई है। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल ने अस्पताल प्रशासन की ओर से आम मरीजों से अपील की है कि वे अपने इलाज के लिए अस्पताल का रुख करें और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ उठाएं।वहीं रेडक्रॉस के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने भी स्वास्थ्य से जुड़े जनकल्याणकारी सेवाओं पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर उपस्थित जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल जगत ने सभी को शुभकामनाएं दीं। सभाकक्ष मे जिला रेडक्रॉस सोसायटी से रेडक्रॉस राज्य प्रबंध समिति सदस्य संतोष अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रामनिवास मोड़ा,डॉ.मुकुंद अग्रवाल,डॉ.भानु प्रताप,डॉ.अभिषेक अग्रवाल, डॉ.ज्योंति खरे,डॉ.देवेंद्र गुर्जर,प्रो. अंबिका वर्मा,प्रेमनारायण मौर्य,गोपी ठाकुर,अनिल अग्रवाल एयरटेल, दिनेश अग्रवाल सीए,रंजना पैकरा, एचआर तिवारी सहित अस्पताल के डॉक्टर्स और कर्मचारी शामिल थे।

You may also like