मौके पर पहुंच कर जीआरपी पुलिस ने मृतक केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रायगढ़। बीते शुक्रवार की रात करीब 10 बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर जब यात्री ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान जीआरपी आरक्षक लखेश्वर मिरी की नजर रेल पटरी पर पड़े हुए युवक पर पड़ी। इसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी एनआर भगत समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे और पटरी पर से मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

जानकारी देते हुए जीआरपी स्टाफ ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात उन्हें जानकारी मिली कि किसी युवक का शव आरपीएफ थाना के सामने ट्रेन की पटरी पर कटा पड़ा है। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी एनआर भगत एवं रात्रि ड्यूटी पर तैनात अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे जहां मृतक के बारे में पतासाजी करने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से युवक के शरीर के सभी कपड़े तीतर बीतर हो गए थे। ऐसे में युवक के पास से उसके परिचय योग्य कोई भी समान नहीं मिला जिस कारण युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है।