Home Chhattisgarh कांग्रेस कार्यालय में रेल रोको आंदोलन को लेकर हुई आवश्यक बैठक

कांग्रेस कार्यालय में रेल रोको आंदोलन को लेकर हुई आवश्यक बैठक

by Niraj Tiwari

11-12 को पोस्टर अभियान के बाद 13 को किया जाएगा रेल रोको आंदोलन

रायगढ़। आगामी 13 सितंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा वृहद स्तर पर रेल रोको आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय और जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला की उपस्थिति में कांग्रेस के पार्षद, पदाधिकारी और सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी।

जिसमें आगामी रेल रोको आंदोलन के विषय में चर्चा कर रणनीति बनाई गई। इस दौरान आगामी 11 और 12 सितंबर को पोस्टर अभियान चलाकर आम जनता को अपने अभियान से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके पश्चात 13 तारीख को रेल रोको आंदोलन किया जाना है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण ने कहा कि आगामी 14 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन रायगढ़ में हो रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षण करने के लिए 13 सितंबर को रेलवे को आंदोलन करेगी। आगे उन्होंने बताया कि भाजपा राज में रेलवे में मिलने वाली बुजुर्गों की छूट समाप्त हो गई । छात्रों को मिलने वाली रियायत गायब कर दिए। किराए में बेतहाशा वृद्धि, प्लेटफार्म टिकिट तक में कई गुना वसूली, दैनिक यात्री सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी, पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं, कामगार नौकरीपेशा आम यात्री सभी मोदी राज में उपेक्षा पीड़ित और प्रताड़ित है। छत्तीसगढ़ के लाखों रेल यात्रियों, छोटे कामगार, नौकरीपेशा, छात्र छात्राएं, स्टेशन के कुली और आटो चालकों की समस्या पर भाजपा नेता मुंह में दही जमाकर बैठे हैं। मोदी शाह के अधिनायक वाद के डर से वरिष्ठ भाजपा जनप्रतिनिधि भी जनता के प्रति अपने कर्त्तव्य निभाने से भाग रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दर्जनों बार देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था को दुरुस्त करने अनेकों पत्र लिखा है लेकिन छत्तीसगढ़ के प्रति केंद्र की उपेक्षा, भेदभाव और अव्यवस्था यथावत जारी है। केंद्र की मोदी सरकार को देश भर में सबसे ज्यादा कमाई करके देने वाले बिलासपुर जोन, जिसके अंतर्गत पूरा छत्तीसगढ़ आता है वहीं के यात्रियों को सुविधा से वंचित और उपेक्षित रखा जा रहा है। भाजपाई बताए कि अचानक दर्जनों ट्रेनें निरस्त करके प्रताड़ित करने का क्या कारण है? देश भर में कोरोना के सारे प्रतिबंध हटा दिये गये लेकिन रेलवे कोरोना के नाम पर जनता को मिलने वाली सारी सुविधाये बंद कर दिया। वृद्ध, विकलांग, छात्रों की सुविधायें हटा दिया। रेल्वे स्टेशन पर टिकिट बिक्री बंद कर टिकिटों के दाम बढ़ा दिया गया।

You may also like