Home Chhattisgarh साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के जीएम आलोक कुमार अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे रायगढ़

साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के जीएम आलोक कुमार अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे रायगढ़

by Niraj Tiwari

रेलवे स्टेशन से निकलकर सभी ने किया प्रधानमंत्री के सभा स्थल कोड़ातराई का दौरा

रायगढ़। आगामी 14 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ आगमन होना है जिसे लेकर सभी विभाग अपनी अपनी तरह से तैयारी में लगे हुए हैं इसी कड़ी में शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे साउथ ईस्टर्न सेंटर रेलवे बिलासपुर के जनरल मैनेजर आलोक कुमार रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उनके साथ बिलासपुर डीआरएम प्रवीण पांडे, आरपीएफ आईजी मुनव्वर खुर्शीद, रेलवे पीसीओएम छत्रसाल सिंह समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


जीएम के रायगढ़ दौरा की जानकारी मिलते ही रेलवे आरपीएफ और जीआरपी सजग नजर आया। रेलवे स्टेशन पर चारों तरफ पुलिस के अधिकारी जवान तैनात दिखे। जीएम के आगमन पर रेलवे स्टेशन के बाहर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी। ट्रेन से नीचे उतरकर आरपीएफ टीआई राजेश वर्मा के अगुवाई में जनरल मैनेजर आलोक कुमार सवार हुए और सीधे कोंड़ातराई हवाई पट्टी प्रधानमंत्री के निर्धारित सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान रायगढ़ रेलवे स्टेशन के अधिकारी कर्मचारियों में बरसात होने का भय सता रहा था। क्योंकि हल्की बरसात होने पर भी रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म नंबर एक और दो के टूटे शेड से लगातार पानी प्लेटफार्म में गिरता है। हालांकि जब तक जनरल मैनेजर आलोक कुमार अन्य अधिकारियों के साथ रायगढ़ में दौरा किया इस बीच बारिश नहीं हुई। प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद जनरल मैनेजर आलोक कुमार अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ वापस लौटे।

रेल मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीईएन सहित अन्य अधिकारी शुक्रवार को किए थे निरीक्षण


एक दिन पूर्व शुक्रवार को बिलासपुर रेल मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीईएन सहित अन्य अधिकारी अधिकारियों ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। बिलासपुर शुक्रवार की दोपहर ट्रेन से रायगढ़ पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने एक और दो नंबर प्लेटफार्म में घूम कर सारी व्यवस्था देखी। प्लेटफार्म में टूटे-फूटे फर्श, नलों में पानी नहीं आने और साफ-सफाई ठीक तरह से नहीं होने पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द ही व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही थी।

You may also like