Home Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय में पार्षद व छाया पार्षदों की हुई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय में पार्षद व छाया पार्षदों की हुई बैठक

by Niraj Tiwari

प्रदेश प्रभारी विपिन सवन्नी समेत कार्यक्रम प्रभारी बेलतरा विधायक ने सभा को वृहद करने बनाई रणनीति

रायगढ़। आगामी 14 सितंबर को कोंड़ातराई हवाई पट्टी सभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी जोरों पर है। जिसके लिए कार्यक्रम प्रभारी बेलतरा विधायक रजनीश सिंह , भाजपा प्रदेश प्रभारी विपिन सवन्नी, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी द्वारा अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता की बैठक भाजपा कार्यालय में बुलाई गई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के वार्ड पार्षद और छाया पार्षद शामिल हुए जिन्हें उनकी जवाबदारी समझाई गई।


शनिवार को भाजपा कार्यालय में बुलाई गई बैठक के विषय में जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और सदस्य अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमसभा में अधिक से अधिक लोगों को एकत्रित करें। जिससे आम जनता ,मतदाता सीधे तौर पर देश के मुखिया द्वारा किए गए देश हित कार्य की जानकारी ले सकें और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इसी तरह प्रदेश प्रभारी विपिन सवन्नी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी के पार्षद और छाया पार्षद अपने-अपने वार्ड में मतदाताओं के घर जाकर निमंत्रण पत्र देंगे। बेलतरा विधायक और प्रधानमंत्री आगमन पर कार्यक्रम प्रभारी रजनीश सिंह ने जिले भर की जनता को सभा स्थल पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री की आगामी योजना को सुनने के लिए आमंत्रित किया है।

You may also like