Home Chhattisgarh श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में करन एंड बादल टीम बनी विजेता

श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में करन एंड बादल टीम बनी विजेता

by Niraj Tiwari

शहर के करीब डेढ़ दर्जन वार्ड से युवाओं की टोली ने की भागीदारी

श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर रायगढ़ में सुभाष चौक, स्टेशन चौक समेत करीब आधा दर्जन चौराहों पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के करीब 30 वार्डों से युवाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सुभाष चौक में सुभाष चौक व्यापारी संघ ने दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान युवाओं की टोली मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस कार्यक्रम में पहली बार युवतियों ने भी हिस्सा लिया। दुल्हन साड़ी की युवतियों ने मटकी फोड़ने के लिए काफी मशक्कत की। उनके जोश को देख शहरवासियों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम स्थल के चारों ओर हजारों की संख्या में शहरवासी इसका आनंद उठाने उपस्थित थे। मटकी फोड़ने के लिए दलों का जोश बढ़ाने डीजे पर गाना और ढोल बजाया जा रहा था। इसके अलावा उन पर पानी की बौछार भी की जा रही थी। जबकि हजारों लोग एक स्वर में हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारे लगा रहे थे। अंत में विजयी रही करन एंड बादल टीम को 50 हजार नगद और शील्ड के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए दर्शकों द्वारा करीब 15 हजार रुपए पृथक से बतौर पुरस्कार दिया गया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, यातायात डीएसपी सुशांतो बनर्जी अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे। सुभाष चौक की ओर आने जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी जिससे अव्यवस्था उत्पन्न ना हो सके।

You may also like