Home Chhattisgarh ऐश्वर्यम अपार्टमेंट निवासी गोवर्धनपुर सड़क समस्या को लेकर पहुंचे कलेक्टोरेट, सौंपा ज्ञापन

ऐश्वर्यम अपार्टमेंट निवासी गोवर्धनपुर सड़क समस्या को लेकर पहुंचे कलेक्टोरेट, सौंपा ज्ञापन

by Niraj Tiwari

ज्ञापन लेकर निगम आयुक्त से की गई चर्चा, जल्द सड़क निर्माण करने का मिला आश्वासन 

रायगढ़। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 47 स्थित ऐश्वर्यम अपार्टमेंट में रहने वाली महिलाएं एकजुट होकर सड़क समस्या के संदर्भ में लिखित ज्ञापन के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंची। जहां कलेक्टर की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा को ज्ञापन सौंपा गया। शिकायत लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंची महिलाओं ने बताया कि गोवर्धनपुर मार्ग को लैलूंगा विधानसभा बताया जा रहा है। लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार से चर्चा में उन्होंने उक्त मार्ग को रायगढ़ विधानसभा में होना बताया। इस तरह दो विधानसभा के बीच में इस रास्ते का निर्माण कार्य अधर में अटका हुआ है।

   इस दौरान शिकायत कर्ताओं ने विधायक प्रकाश नायक के कार्यालय से दिए गए पत्र को दिखाया। जिसमें उन्होंने कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर गोवर्धनपुर से छोटे रामपुर पुल तक सड़क निर्माण नहीं होने से क्षेत्र वासियों को होने वाली समस्या का उल्लेख किया है। सड़क निर्माण के साथ-साथ सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी उल्लेखित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा ने ज्ञापन लेकर कॉलोनी वासियों से चर्चा की और उनकी समस्या को देखते हुए नगर निगम आयुक्त से बात की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि गोवर्धनपुर मार्ग के लिए कार्यवाही की गई है, जिसमें जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा ने ऐश्वर्यम अपार्टमेंट से सड़क समस्या लेकर पहुंची महिलाओं को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाने का आश्वासन दिया। 

You may also like