
रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग पर लाखा केलो डैम के समीप मध्य रात्रि की घटना
रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। चालक पिंटू साहू मध्यप्रदेश के सिंगरौली का रहने वाला है। जो अपने इस ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन वी 1941 तमनार से कोयला लोड लेकर विशाखापत्तनम जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही भारी वाहन को साइड देने के चक्कर मे ट्रक से नियंत्रण छूट गया । जिससे रात करीब 1 से दो बजे के आसपास बेकाबू होकर केलो डेम मार्ग फुटहा पुल के पास मोड़ पर पलट गया। इस हादसे से ट्रक चालक गंभीर रुप से चोटिल हो गया। इसकी सूचना राहगीरों ने डायल 112 पुलिस को दिया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत बचाव में जुटते हुए घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डायल 112 पुलिस टीम की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।