Home Chhattisgarh शहर की सड़कों का हाल बेहाल मिट्टी डालकर बराबर करने में लगा नगर निगम

शहर की सड़कों का हाल बेहाल मिट्टी डालकर बराबर करने में लगा नगर निगम

by Niraj Tiwari

डेढ़ माह पहले बनी सड़क हल्की बारिश में ही गड्ढे में हुई तब्दील

शहर सरकार की लापरवाही के कारण आम राहगीरों को हो रही तकलीफ

रायगढ़।  नगर निगम क्षेत्र में चारों ओर जहां भी देखा जाए सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। यहां व्यक्ति कितना भी बच कर चले लेकिन बगल से आने वाली गाड़ी का चक्का गड्ढे में पड़ते ही वह गंदा और गीला हो जाता है। लगातार नगर निगम में शिकायत और सूचना जाने के बाद अब नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी गड्ढे में क्रांक्रीट  मसाला डालने के बजाय मिट्टी डालकर गड्ढा भर रहे हैं। जो कि बारिश से पहले ही गाड़ी के चक्के में फंसकर उड़ जाएगा। यदि बरसात होती है तो मिट्टी मलबा पानी में बह जाएगा। निगमायुक्त दोषी ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी में हैं लेकिन जिन ठेकेदारों द्वारा करीब डेढ़ माह पहले इन सड़कों का निर्माण किया गया था उन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करके सड़क मरम्मत कार्य को दोबारा कराने के लिए निर्देशित क्यों नहीं किया जा रहा है यह चिंता करने का विषय है। नगर निगम आयुक्त निगम के सभी इंजीनियरों को उनके उनके वार्ड क्षेत्र के सड़क पर बने गड्ढों को देख कर उसमें मलवा डलवाने का काम दिया है जबकि सच्चाई यह है कि सड़क पर मलबा डालने से केवल कीचड़ होगा ना कि सड़क के गड्ढे भरे जाएंगे और ना ही दुर्घटना में कमी आएगी।

You may also like