Home Raipur स्वच्छता दीदी कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर बैठी 4 दिवसीय धरने पर

स्वच्छता दीदी कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर बैठी 4 दिवसीय धरने पर

by Niraj Tiwari

कलेक्टर दर पर भुगतान, साप्ताहिक अवकाश और पीएफ दिए जाने की मांग प्रमुख

मिशन क्लीन सिटी स्वच्छता दीदी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से शुक्रवार तक के लिए कलेक्टोरेट के सामने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में हड़ताल प्रारंभ किया गया है। जिस कारण डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम पूरी तरह बाधित हो रहा है।

चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें कलेक्टर दर से कम कीमत पर भुगतान मिल रहा है। जिसे कलेक्टर दर पर किया जाए। इसके साथ ही उन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए तथा उन्हें शासकीय कर्मचारियों की तरह पीएफ राशि भी दी जानी चाहिए। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया गया था। इसके बाद उन्हें उनकी मांगों के अनुरूप वेतन भुगतान साप्ताहिक अवकाश और पीएफ दिए जाने का आश्वासन मिला था लेकिन 15 दिवस बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया। जिसके बाद उन्हें विवश होकर इस 4 दिवसीय धरना पर बैठना पड़ा। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह सभी 380 स्वच्छता दीदीयां इसी तरह हड़ताल पर रहेंगी और इसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

You may also like