रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दरोगा पारा निवासी ग्रैंड न्यूज़ के संवाददाता और सीजी नाउ यूट्यूब पोर्टल के मुख्य संपादक सत्यजीत घोष पर जानलेवा घटना को बीते रात दो अज्ञात युवकों ने अंजाम दिया है। जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाना में नामजद संदेही के साथ की गई है। कोतवाली थाना प्रभारी जांच के लिए अस्पताल पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार सत्यजीत घोष बीते सोमवार की रात 10 बजे अपने सीजी नाऊ यूट्यूब पोर्टल टीम के साथ बैठक करके अपने घर जाने के लिए पोस्ट ऑफिस के पीछे गाड़ी खड़ी करके पैदल जा रहा था। इस दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके सिर पर पीछे से वार कर दिया। घटना में सत्यजीत घोष उर्फ सोतू के सिर पर चोट लगने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। घटना की जानकारी होने पर सत्यजीत के घरवाले और आस-पड़ोस के लोग जिला अस्पताल ले आए। जहां खबर लगते ही बड़ी संख्या में सत्यजीत घोष को जानने वाले और पत्रकार बिरादरी के लोग एकत्रित हो गए। रात्रि गरीब 3 बजे तक अस्पताल में गहमागहमी की स्थिति बनी रही। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत, ग्रैंड न्यूज़ के डायरेक्टर राजेश शुक्ला गुल्ली और बड़ी संख्या में नेता और जनप्रतिनिधि अस्पताल में एकत्रित रहे। अस्पताल में एक युवक द्वारा वीडियो बनाकर हर्ष न्यूज चैनल के डायरेक्टर सुशील मित्तल को मिनट – मिनट की जानकारी दी जा रही थी। जब सत्यजीत के परिजनों ने उसे पकड़ कर पूछताछ किया तब उसने बताया कि वह सुशील मित्तल के पास जानकारी दे रहा है। इसके बाद से परिजनों में लिखित शिकायत कोतवाली थाना में दी है। जिसमें संदेही सुशील मित्तल और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना को 12 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है।