Home Chhattisgarh मातृ मृत्यु के संबंध में समीक्षा बैठक सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित

मातृ मृत्यु के संबंध में समीक्षा बैठक सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित

by Niraj Tiwari

रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके चंद्रवंशी के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय कार्यक्रम व मातृ मृत्यु के संबंध में समस्त सेक्टर चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला नोडल अधिकारी डॉ.बीपी पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, आरएमएनसीएच सलाहकार डॉ. राजेश मिश्रा, विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए। 

बैठक में मृत गर्भवती महिलाओं की किन कारणों व किस कमी की वजह से इनकी मृत्यु हुई इनके बारें में गहनता से बिंदु वार समीक्षा की गई। हाई रिस्क गर्भवती माताओं की लाइन लिस्टिंग कर प्रसव होने तथा पश्चात तक फालो अप करने के लिये विशेष रूप से कहा गया साथ ही गर्भवती महिलाओं का एनीमिक होना व एनीमिक पाए जाने पर उनका सही ढंग से फालो अप लेना जैसे आयरन व कैल्शियम की दवा का फालो अप करना, सही ढंग से प्रत्येक एएनसी जांच पर उनका हीमोग्लोबिन, बीपी, यूरिन शूगर, यूरिन एल्बुमिन की जांच का सही रिपोर्टिंग करना, सही वजन लेना, जिस महिला का हाई रिस्क हो तो उनका समय समय पर ध्यान देना, उनके प्रसव से संबंधित पुराने रिकार्ड की समीक्षा करते हुए उनकी जांच पर विशेष ध्यान देने तथा मितानिन एएनएम, द्वारा गृह भेंट घर में जाकर उनके स्वास्थ्य के बारें में विस्तृत जानकारी लेने हेतु निर्देशित किया गया।

You may also like