Home Raipur 2 दिन विश्राम के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी का काफिला बाद आगे

2 दिन विश्राम के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी का काफिला बाद आगे

by Niraj Tiwari

गांधी पुतला चौक से जननायक चौराहे तक सड़क पर दोनों और हजारों की संख्या में दिखे लोग 

रायगढ़। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की नेता राहुल गांधी विगत 25 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर दौरा कर रहे हैं बीते 8 फरवरी को या न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश की। 2 दिन तक विश्राम करने के बाद राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ रविवार को यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए रायगढ़ के गांधी पुतला चौक पहुंचे। जहां रायगढ़ की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। जिसे देखकर उन्होंने रायगढ़ की जनता से लोकसभा चुनाव में यही एकजुटता दिखाने की बात कही। 

गांधी पुतला चौक पर पहुंचने के पश्चात राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वह अपने खुले वाहन जीप में सवार हो गए। राहुल गांधी जिंदाबाद के नारों के साथ उनका काफिला आगे बढ़ा। सड़क पर दोनों और बड़ी संख्या में उन्हें देखने और सुनने वालों की भीड़ लगी रही। लोग अपने छतो पर चढ़कर राहुल गांधी पर फूल बरसाते नजर आए। काफिला धीरे-धीरे स्टेशन चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचा। जहां कांग्रेस के रायगढ़ जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला और अन्य लोगों द्वारा विशाल फूल माला पहनकर राहुल गांधी का अभिवादन किया गया।

इसके पश्चात राहुल गांधी का काफिला सिविल लाइन मार्ग से सत्तीगुडी चौक, घड़ी चौक, गौशाला चौक होते हुए जननायक रामकुमार चौक पहुंचा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए राहुल गांधी का स्वागत किया। जिसे देखकर राहुल गांधी भी काफी खुश नजर आए। जैसे ही उनका काफिला जननायक चौक पहुंचा वहां उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठकर ही आम जनता को संबोधित किया। 

राहुल गांधी ने अपनी भाषण की शुरुआत स्थानीय लोगों से सवाल करते हुई किया उन्होंने पूछा कि सबसे पहले मालिक कौन होता है।  जिसके जवाब में जनता ने बताया कि सबसे पहले मलिक मूल निवासी होता है। इसी बात से उन्होंने तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आदिवासी मूल निवासी नहीं है यह वनवासी हैं। उनके लिए शहर में और शिक्षा के क्षेत्र में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि निकाले गए आंकड़े के अनुसार 200 बड़ी कंपनियां जिसमें टाटा, बिरला, अडानी, अंबानी शामिल हैं उन कंपनियों में मलिक, मैनेजर टीम में कोई भी दलित, पिछड़ा, आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं है। पिछड़े ,दलित, गरीब लोगों को जब भागीदारी देने की बात आती है तो मोदी जी चुप हो जाते हैं। जाति जनगणना करवाने के लिए जब उन्होंने अपनी बात रखी तब मोदी जी ने स्पष्ट कह दिया कि जाती केवल दो होती हैं एक अमीर और एक गरीब। उनका यह कथन सामाजिक अन्याय की श्रेणी में आता है। अपनी बात को आगे प्रारंभ रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में जब इतनी बड़ी घटना हुई थी तब देश के प्रधानमंत्री वहां नहीं पहुंचे। वहां लोगों के घर जल रहे थे और लोग मर रहे थे।

दो समाज मेती और कुकी समाज में भाजपा के लोगों ने आग लगा दी। जब वह वहां पहुंचे तब उन्हें दोनों समाज के लोगों ने बुलाया और उनकी बात सुनी। जीएसटी के विषय में उन्होंने कहा कि गरीब की जेब से जितना टैक्स और जीएसटी जा रहा है उतना ही अरबपति के पास से भी जा रहा है। यह भी अन्य की श्रेणी में आता है। विदेश के सामान को भारत में खपाने के विषय में उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन चीन के युवाओं द्वारा बनाया जाता है और अंबानी द्वारा भारत देश में उसे बेचा जाता है। जिससे चीन के युवाओं को रोजगार मिल रहा है और अंबानी को चाइना प्रोडक्ट बेचकर पैसा। भारतीय युवा लगातार बेरोजगार हो रहे हैं उन्हें कोई बड़ी कंपनी में काम नहीं मिलता और ना ही उन्हें कोई बैंक लोन देने को तैयार है। मीडिया के ऊपर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि मजदूर मर जाता है तो मीडिया में खबर नहीं दिखाई जाती मीडिया में केवल जब भी दिखाई देता है तब अनिल अंबानी, नीता अंबानी का जन्मदिन अडानी के बेटे का जन्मदिन और उसकी शादी, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन का प्रचार इसके अलावा जो समय बचता है उसमें केवल क्रिकेट।

जिसमें भी केवल अंबानी, अडानी जैसे लोग ही धनराज हो रहे हैं। अंत में उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं इसके बाद राहुल मोदी का काफिला ढिमरापुर चौक के रास्ते नाहर पाली के लिए रवाना हो गया।

लैलूंगा विधानसभा प्रभारी विभाग सिंह ठाकुर बाजे गाजे के साथ लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, पूर्व विधायक चक्रधर सिदार और हृदय राम राठिया के साथ राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे। सैकड़ो की संख्या में लैलूंगा विधानसभा के लोगों को लेकर जब विभाग सिंह ठाकुर स्वयं मांदर की ताल ठोकते हुए जननायक चौक पहुंचे तब वह नजारा देखने लायक बन गया। राहुल गांधी के साथ खुली जीप पर उनके अलावा छत्तीसगढ़ लोकसभा प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खरसिया विधायक उमेश पटेल,  पूर्व विधायक प्रकाश नायक उपस्थित थे।

You may also like