मौजूदा कांग्रेस सरकार के खिलाफ एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के कारण कलेक्टोरेट परिसर तक नहीं पहुंच सके भाजपाई
रायगढ़। मौजूदा राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा इन दिनों लगातार कोई न कोई विरोध प्रदर्शन कर अपनी विपक्ष की भूमिका निभा रही है जहां एक और कांग्रेस की महापौर के खिलाफ भाजपा पार्षद दल अविश्वास प्रस्ताव लाकर महापौर बदलने की तैयारी कर रहा है वही पार्टी के उच्च अधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार द्वारा गोबर खरीदी और जैविक खाद को लेकर मोर्चा खोल दिए है।
सोमवार को दोपहर रायगढ़ के आसपास इलाकों से किसान भाजपा कार्यालय में एकत्रित हुए जिनके साथ भाजपा के उच्चाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्व नियोजित ढंग से नारेबाजी करते हुए रामनिवास टॉकीज चौक के रास्ते कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखा था। भाजपाइयों को कलेक्ट्रेट पहुंचने से रोकने के लिए सीएसपी अभिनव उपाध्याय, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, एसडीओपी महिला सेल निकिता तिवारी , आर आई अमित सिंह अपने दल बल के साथ उपस्थित थे। पुलिस और भाजपाइयों के बीच में काफी झूमा झपटी हुई लेकिन पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था होने के कारण भाजपाई बैरिकेड तोड़कर कलेक्टोरेट नहीं पहुंच पाए।
भाजपाइयों द्वारा बेरिकेट तोड़ पाने में असफल होने के बाद पुलिस पर खाद फेंक कर भीतर घुसने का प्रयास किया गया लेकिन विफल रहे। बाद में भाजपाइयों द्वारा सड़क पर ही खाद फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपाई स्वयं सड़क पर बैठ गए और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक समेत रायगढ़ जिले की अन्य विधायकों को निष्क्रिय बताते हुए नारेबाजी की। भाजपा नेता ओपी चौधरी ने बताया कि भूपेश सरकार जैविक खाद के नाम पर किसानों को ठग रही है। जैविक खाद की जगह गिट्टी बालू पत्थर मिला हुआ रसायन किसानों को दिया जा रहा है जिससे खेत की उर्वरता बढ़ने के बजाय समाप्त हो जाएगी।