आयुक्त से चर्चा के बाद अगले चरण की शुरु हुई प्रक्रिया
रायगढ़। शहर सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज भाजपा पार्षदों ने अब महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बनाई है। जिसके लिए भाजपा नेता बब्बल पांडे को नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम महापौर जानकी काटजू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बीते शनिवार को बैठक बुलाई गई थी जिसमें अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की गई। ठीक इसी दौरान कांग्रेसी पार्षद और एमआईसी सदस्य संजय देवांगन ने महापौर की कार्यप्रणाली से नाराज होकर इस्तीफा की मांग करते हुए पत्र जारी किया था। भाजपा के पार्षदों ने इस पत्र को भी आड़े हाथ लेते हुए मुद्दा बनाया और शहर सरकार की मुखिया जानकी अमृत काटजू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सोमवार को नगर निगम आयुक्त के चेंबर में एकत्रित हुए।

जहां उन्होंने आयुक्त से अविश्वास प्रस्ताव लाने का नियम और अन्य आवश्यक जानकारी ली। चर्चा के दौरान भाजपा पार्षद दल ने बताया कि शहर में सड़क और पानी की समस्या किसी से छिपी नहीं है जिसकी जवाबदार नगर निगम महापौर और उनकी एमआईसी टीम है। ऐसे में भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाकर अपनी पार्टी का महापौर बनाएगी। जिसके बाद शहर की लगभग समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।