38 गांव के ग्रामीणों ने लिया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ
शहर के 12 वृद्धा आश्रम में भोजन प्रबंध के साथ सांई मंदिर में हुआ भंडारा
रायगढ़। जिंदल समूह के संस्थापक स्व. ओपी जिंदल की जयंती पर 7 अगस्त को जिंदल स्टील एंड पॉवर के रायगढ़ संयंत्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपमहाप्रबंधक जेएसपीएल संजीव चौहान ने बताया कि सोमवार की सुबह 7:45 जेएसपीएल परिसर स्थित स्व. ओमप्रकाश जिंदल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। इसके बाद आशा द होप के विशेष बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिन्हें प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिंदल आरोग्यम अस्पताल में जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के 38 गांव के 500 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच, उपचार और दवाइयों का वितरण किया गया। शहर और आसपास के 12 वृद्धाश्रम, अनाथालय में भोजन की व्यवस्था के साथ उनकी आवश्यकता अनुरूप सामग्रियों का वितरण प्रबंधन द्वारा किया गया। उर्दना स्थित सांई मंदिर में जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड द्वारा दोपहर 12 से 3 बजे तक भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी प्रकार जेपीएल तमनार, नलवा पूंजीपथरा प्लांट में भी आयोजन इत्यादि कराया गया।