सभा स्थल निरीक्षण के दौरान प्रदेश व जिला भाजपा के नेता भी रहे उपस्थित
कार्यकर्ता, पदाधिकारी समेत विधायक दावेदार हुए सक्रिय
रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे व चुनावी सभा कार्यक्रम की रूप रेखा बन चुकी है। जिसमें आगामी 17 या 18 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आमसभा रायगढ़ जिला के कोड़ातराई में होना है। जिसे लेकर रविवार को जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने प्रस्तावित सभा स्थल का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य इंतजाम में किसी तरह की कोई भी व्यवधान ना हो इसे लेकर पहले चरण में जिला प्रशासन स्तर पर कवायत शुरु कर दिया गया है। रायगढ़ में बीते तीन दिन से प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का दौरा बैठक सघन स्तर में चला। जिसमें प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की चर्चा सबसे अधिक रही। बीते शनिवार को कोडातराई मैदान स्थल का छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी समेत अन्य राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज नेताओं द्वारा निरीक्षण किया गया था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दूसरा दौरा है। दूसरे दौरे में भी बतौर प्रधानमंत्री आ रहे हैं। ऐसे में सभा स्थल पर चुनावी माहौल में लोगों की उपस्थिति भी अधिक से अधिक हो और जनता तक प्रधानमंत्री का संवाद पहुंच सके। इसके लिए भी राष्ट्रीय प्रादेशिक एवं जिला स्तर पर कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व के मुताबिक इस सभा में करीब डेढ़ से 2 लाख लोगों की भीड़ एकत्रित की जाएगी । जिसमे 4 जिले के 12 विधानसभा से लोगो व कार्यकताओं के आने की संभावना जताई जा रहा है।