नया शनि मंदिर और चक्रधर नगर रेलवे क्रासिंग मार्ग पर बढ़ा यातायात का दबाव
रायगढ़। जिले में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के कारण केलो नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जल स्तर बढ़ने से मरीन ड्राइव और दक्षिण चक्रधर नगर पहुंच मार्ग जलमग्न हो गया है। जिस कारण आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है। ज्यादातर शासकीय कार्यालय आयकर विभाग, राज्य कर विभाग, कलेक्ट्रेट समेत जिला न्यायालय भी दक्षिणी चक्रधर नगर क्षेत्र में स्थित है। जहां सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी रोज इसी मार्ग का उपयोग करके कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन मार्ग जलमग्न होने के कारण लंबा चक्कर लगाकर उन्हें कार्यालय आने की जहमत उठानी पड़ रही है।

सैकड़ों लोगों के चक्रधर नगर रेलवे क्रॉसिंग की ओर से आने पर रेलवे फाटक के दोनों और लंबा जाम लग जाता है। जिससे लोगों को घंटों खड़े होना पड़ता है। चर्चा के दौरान केलो डैम के एसडीओ फ्री डायल ने बताया कि वर्तमान में केलो डैम के चार गेट खोले गए हैं। जिसमें तीन नंबर गेट 50 सेंटीमीटर ,4 नंबर गेट 70 सेंटीमीटर ,पांच नंबर गेट 70 सेंटीमीटर और 6 नंबर गेट 40 सेंटीमीटर खोला गया है। उन्होंने आगे बताया कि डैम से 276 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है आवश्यकता पड़ने पर डैम के गेट और भी उठाया जा सकते हैं। शासन द्वारा नदी किनारे रहने वाले मोहल्ले वासियों को भी अलर्ट किया गया है जिस कारण बेलादुला, पंजीरी प्लांट, कया घाट, जेलपारा और अन्य नदी किनारे रहने वाले लोग की समस्या बढ़ गई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 3 अगस्त तक 665.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 19.1 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 581.2 मिली मीटर, पुसौर में 696, खरसिया में 436.8, घरघोड़ा में 554.1, तमनार में 648.3, लैलूंगा में 685.8, मुकडेगा में 790.2, धरमजयगढ़ में 794.1, छाल में 587 एवं कापू में 879.8 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।