Home Chhattisgarh पानी की समस्या जल्द होगी दूर, पांच और ओवरहेड टैंक के प्रस्ताव

पानी की समस्या जल्द होगी दूर, पांच और ओवरहेड टैंक के प्रस्ताव

by Niraj Tiwari


निगम में हुई विधायक, महापौर, सभापति, कमिश्नर, एल्डरमैन और पार्षदों की बैठक

रायगढ़। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में पानी सप्लाई और पानी उपलब्धता की समस्या जल्द दूर होगी। पानी सप्लाई से संबंधित नए कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिन वार्डों में पानी की समस्या है, वहां बोर में मोटर लगाने का भी कम शुरू कर दिया गया है। कुछ ही दिनों में निगम में के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में पानी की समस्या दूर हो जाएगी।

शहर विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार, कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित एमआईसी सदस्यों कांग्रेस पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण और निगम के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक हुई। विधायक प्रकाश नायक ने शहर में पानी की आपूर्ति कम या जरूरत के हिसाब से नहीं होने की समस्या को गंभीर बताया। उन्होंने समस्याग्रस्त वार्डों के पार्षदों जनप्रतिनिधियों से चर्चा एवं विचार विमर्श कर दिए गए सुझाव पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पूर्व में केलो नदी एनीकेट की सफाई कराने और शुद्ध पानी की उपलब्धता के लिए सतत रूप से सर्वे कराए जाने की बात निगम आयुक्त ने कहा।

इस दौरान विभिन्न वार्डों में पानी सप्लाई कम होने, पानी का लो प्रेशर होने, पर्याप्त मात्रा में पानी आपूर्ति नहीं होने की समस्या पर जल विभाग के अधिकारियों से निराकरण संबंधित जानकारी ली गई। जल विभाग प्रभारी सहायक अभियंता संजय देवांगन ने बताया कि निगम अंतर्गत भूमिगत बोर की संख्या 476 थी। जिसमें से 70 मोटर निकल गए थे। इसमें से 21 बोर में नए पंप इंस्टॉल किए गए हैं। प्रति दिवस 3 से 4 बोर में मोटर को इंस्टॉल किया जा रहा है। इसी तरह कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया ने बताया कि 17 एम एल डी प्लांट के अपग्रेडेशन और पाइपलाइन विस्तार के लिए एक करोड़ 38 लख रुपए का टेंडर जारी किया गया था। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही पाइपलाइन विस्तार का कार्य शुरू होगा। इससे विभिन्न वार्डों तक सुगमता से पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति होगी।

महापौर जानकी काटजू ने कहा की जल आपूर्ति को लेकर हो रही समस्या का जल्द ही पूर्ण निराकरण होगा। उन्होंने शहर के सभी वार्डों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर सतत निरीक्षण करने और समस्याओं के निराकरण की सतत रूप से समीक्षा करने की बात कही।

You may also like