Home Raigarh कलमी डीपा के युवाओं ने ली शिव सेना की सदस्यता, दिनेश यादव बने अध्यक्ष, कबीर कंवर सचिव नियुक्त

कलमी डीपा के युवाओं ने ली शिव सेना की सदस्यता, दिनेश यादव बने अध्यक्ष, कबीर कंवर सचिव नियुक्त

by HareRam Tiwari

रायगढ़। शिव सेना के सदस्यता अभियान के तहत जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कलमी डीपा व तेंदूडीपा में शिव सेना का गठन किया गया जिसमें 50 युवाओं ने शिव सेना की सदस्यता ग्रहण की। वही जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने दिनेश यादव को ग्राम अध्यक्ष, सूरज चैहान व अर्जुन कंवर को उपाध्यक्ष, कबीर कंवर को सचिव व दशरथ यादव एवम अजय कंवर को सहसचिव नियुक्त किया है।
शिव सेना की बैठक गुरुवार को जिला कार्यालय में रखी गयी थी। बैठक में तुरण कौशिक व इंदिरानगर वार्ड अध्यक्ष हेमंत यादव के नेतृत्व में ग्राम कलमी डीपा व तेंदूडीपा के युवाओं ने शिव सेना की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन ने सभी को शिव सेना की  विचारधारा व उद्देश्य  से अवगत कराया। राजेश जैन ने कहा कि शुद्ध रूप से हिंदुत्व की विचारधारा पर केवल शिव सेना ही काम कर रही है बाकी संगठन केवल वोटबैंक की राजनीति करते है।  
गौरतलब है कि शिव सेना द्वारा निकाली जाने वाली चुनरी यात्रा व रामनवमी महाशोभायात्रा की तैयारी के लिए लागातर बैठकों का दौर जारी है। इसके साथ ही प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान भी पूरे जिले में चलाया जा रहा है। इसी के तहत लगातार गठन का कार्य भी संचालित किया जा रहा है।  हिंदुत्व व राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर चल रही शिव सेना के प्रति युवाओं  का रुझान काफी देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में युवा शिव सेना से जुड़ रहे है। बैठक में प्रमुख रूप से विमल महंत, सनी साहू, विजय महंत, अशोक मेश्राम, रिक्की विश्वास, अंकित सराफ, गेंदराम साहू  सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may also like