Home Chhattisgarh युवक को लापरवाही पूर्वक बाइक चलाना पड़ा महंगा, 7100 का कटा चालान

युवक को लापरवाही पूर्वक बाइक चलाना पड़ा महंगा, 7100 का कटा चालान

by Niraj Tiwari

स्पीड बाइकर्स हो जाएं सावधान, लापरवाही पूर्वक तेज गति में बाइक चलाना पड़ेगा महंगा

रायगढ़।  स्पीड बाइकर्स स्वयं के जीवन के साथ-साथ दूसरे के जीवन को भी संकट में डालने वाले स्टंट करते देखे जाते हैं । ऐसे ही एक लापरवाह स्टंट बाज के अत्यधिक गति से भीड़भाड़ वाले स्थान पर बाइक चलाने की शिकायत लैलूंगा पुलिस को मिली। जिसे गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा थाना के विवेचकों को प्रतिदिन लैलूंगा नगर एवं प्रमुख मार्गों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसे स्टंट बाज पर कार्यवाही करने निर्देशित किया।

   निरीक्षक श्री भारद्वाज स्वयं हमराह स्टाफ के साथ घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर वाहनों की जांच और चालानी कार्यवाही कर रहे थे। इसी दौरान मोटर सायकल पल्सर 220 क्रमांक CG 14 MQ 9902 का चालक मुख्य मार्ग में काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए लोगों के निकट से होकर गुजरा जहां मौके पर दुर्घटना होते-होते बची । वाहन चालक सुनील तिग्गा पिता बुधराम तिग्गा उम्र 19 वर्ष निवासी शब्दापारा थाना लैलूंगा द्वारा भीड़ वाली जगह पर तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ लैलूंगा पुलिस द्वारा मौके पर मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत 7,100 का चालान काटकर रसीद दिया गया। थाना प्रभारी ने बाइकर्स को ऐसी गलती के पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत देकर सावधानी पूर्वक वाहन चालाने की समझाइश दी है ।

You may also like