Home Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले आगमन को लेकर आक्रोशित स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकार वार्ता का किया बहिष्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले आगमन को लेकर आक्रोशित स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकार वार्ता का किया बहिष्कार

by Niraj Tiwari

भाजपा के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का रायगढ़ दौरा हुआ स्थगित नेता प्रतिपक्ष ने ली पत्रकार वार्ता

रायगढ़। भाजपा परिवर्तन यात्रा के संबंध में शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली की प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी लेकिन मौसम में खराबी को देखते हुए श्री तेली का रायगढ़ दौरा स्थगित कर दिया गया। इसके बाद नियत समय में प्रदेश भाजपा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पत्रकार वार्ता करने भाजपा कार्यालय पहुंचे थे।पत्रकार वार्ता प्रारंभ होने से पूर्व ही स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकार वार्ता का बहिष्कार कर दिया। जिसका कारण पिछले दिनों प्रधानमंत्री के रायगढ़ दौर में स्थानीय पत्रकारों के साथ सौतेला व्यवहार करने का जिला भाजपा संगठन पर आरोप लगाया गया है।


शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में जब प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और प्रदेश प्रवक्ता पत्रकार वार्ता लेने पहुंचे तब पत्रकारों ने पत्रकार वार्ता का बहिष्कार कर दिया। इस विषय में जब नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने जानकारी ली तब स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि भाजपा के मीडिया प्रभारी द्वारा स्थानीय पत्रकारों को विज्ञापन दिया गया। लेकिन जिस तरह से स्थानीय पत्रकारों को उपेक्षित किया गया वैसे में भाजपा के किसी भी प्रेस वार्ता में शामिल नहीं होने की बात कही गई। जिस पर श्री चंदेल ने अलग से चर्चा करने का आश्वासन दिया। लेकिन सभी स्थानीय पत्रकार भाजपा कार्यालय के बाहर निकल गए। कुछ पत्रकारों के सामने श्री चंदेल ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के सफल होने और लोगों का समर्थन मिलने की बात कही उन्होंने परिवर्तन यात्रा का परिणाम आगामी विधानसभा में नजर आने की बात कहते हुए आगामी समय में भाजपा शासन आने का विश्वास जताया है। चर्चा यह भी रही की संगठन से स्थानीय पत्रकारों को विज्ञापन का पैसा आबंटन करने के दौरान कुछ पत्रकारों को महत्व दिया गया और बाकी पत्रकारों को नजर अंदाज किया गया है। विज्ञापन देने वाले भाजपा कार्यकर्ता पर संगठन का पैसा गबन करने का भी आरोप स्थानीय पत्रकारों द्वारा लगाया गया है।

You may also like