कलेक्टर, तहसीलदार और थाना प्रभारी पुसौर को लिखित ज्ञापन देकर दी सूचना
ग्राम पंचायत सोडेकेला पोस्ट बडे हरदी थाना पुसौर में आज पर्यन्त बारहमासी सड़क निर्माण नही हुआ है। ग्राम पंचायत सोडेकेला पंचायत होने के बावजूद चारों ओर से सड़क विहीन है। जिसकी वजह से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे, किसान, मरीज सभी को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में घर से निकलकर मुख्य सड़क तक पहुंचने में हमेशा चोटिल होने का खतरा बना रहता है। उक्त समस्या को लेकर ग्रामवासी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , विधायक प्रकाश नायक एवं कलेक्टर को पहले भी अवगत करा चुके है एवं गाँव में अतिशीघ्र सड़क निर्माण करने निवेदन भी किए हैं परन्तु आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। इसलिए समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर निर्णय लिया है कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले सड़क निर्माण नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में समस्त ग्रामवासी आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।