Home Chhattisgarh वार्ड नंबर 28 से अक्षय कुलदीप ने पार्षद प्रत्याशी के लिए भरा नामांकन फार्म

वार्ड नंबर 28 से अक्षय कुलदीप ने पार्षद प्रत्याशी के लिए भरा नामांकन फार्म

by Niraj Tiwari

रायगढ़। वार्ड नंबर 28 से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कुलदीप ने आज कलेक्ट्रेट में पार्षद पद के लिए अपना नामांकन फार्म भरा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक, वार्डवासी और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे। समर्थकों ने ढोल-नगाड़े की धुन पर थिरकते हुए और जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अक्षय कुलदीप का उत्साहवर्धन किया। यह पूरा माहौल खुशी और उमंग से भरा हुआ था, जो अक्षय कुलदीप के प्रति जनता का समर्थन स्पष्ट रूप से दर्शाता था।

नामांकन के दौरान वार्ड के महिला, पुरुष और युवा मतदाताओं ने अक्षय कुलदीप को अपना पूरा समर्थन देने की बात की। युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया, जो आगामी चुनाव में बदलाव की उम्मीद से भरे हुए हैं। चुनावी माहौल को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वार्ड में अक्षय के लिए व्यापक समर्थन मिल रहा है। अक्षय कुलदीप के समर्थन में आए लोगों ने कहा कि वह एक ईमानदार और प्रतिबद्ध प्रत्याशी हैं, जिन्होंने हमेशा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

खासतौर पर पंजरी प्लांट और केलो बिहार कॉलोनी के निवासी उनकी सशक्त छवि से प्रभावित हैं। दोनों इलाकों में उनके द्वारा किए गए कार्यों और समुदाय के लिए उनके समर्पण ने उन्हें स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस अवसर पर अक्षय कुलदीप के नामांकन को लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे पार्टी के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अक्षय कुलदीप जैसे युवा नेता पार्टी की विचारधारा को मजबूती से प्रस्तुत करेंगे और वार्ड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।आज का नामांकन वार्ड नंबर 28 में आगामी चुनाव को लेकर जोश और उत्साह का प्रतीक बनकर उभरा। अक्षय कुलदीप के नामांकन से यह साफ है कि इस बार वार्ड में बदलाव की लहर है और जनता उनके नेतृत्व में बेहतर भविष्य की उम्मीदें संजोए हुए है।

You may also like