Home Chhattisgarh सड़क सुरक्षा माह में वाहन चालकों का जांच शिविर जोरापाली में आयोजित

सड़क सुरक्षा माह में वाहन चालकों का जांच शिविर जोरापाली में आयोजित

by Niraj Tiwari

रामगढ़ सड़क सुरक्षा माह के 23वें दिन जोरापाली में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक भारी वाहनों को रोककर चालक और खलासी का नेत्र परीक्षण किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ चालकों की दृष्टि संबंधित समस्याओं का समाधान करना था, ताकि वे सड़क पर सुरक्षित तरीके से वाहन चला सकें।

इस शिविर में एएसपी आकाश मरकाम और डीएसपी यातायात उत्तम प्रताप सिंह की उपस्थिति में चालकों का नेत्र परीक्षण हुआ। शिविर के दौरान, आवश्यकतानुसार चालकों को चश्मे भी वितरित किए गए, ताकि उनकी दृष्टि सुधर सके और वे सड़क पर बिना किसी समस्या के वाहन चला सकें। इस शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब आफ रायगढ़ ग्रेटर के पदाधिकारी, संजीवनी नर्सिंग होम, और अन्य विभिन्न अस्पतालों के आई स्पेशलिस्ट ने योगदान दिया। इन विशेषज्ञों ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों का नेत्र परीक्षण किया और उन्हें इलाज की सलाह दी।

यह पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और चालकों की दृष्टि को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो रही है। यातायात अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के शिविरों से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि चालकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा के लिए सिर्फ वाहन चलाने की सही कला नहीं, बल्कि सही दृष्टि भी जरूरी है। शिविर में बड़ी संख्या में चालकों ने हिस्सा लिया और अपनी आंखों की जांच कराई, जो कि इस प्रकार के अभियानों की सफलता को दर्शाता है।

You may also like