Home Chhattisgarh रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया नेत्र शिविर

रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया नेत्र शिविर

by Niraj Tiwari

रायगढ़। जिला अस्पताल में रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित शिविर में जरूरतमंद मरीजों के आंखों का ऑपरेशन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन रेडक्रास सोसायटी और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से किया गया, जिसमें कंबल और शाल का वितरण कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के हाथों हुआ। इस मौके पर कलेक्टर ने आई वार्ड के सभी नर्सिंग स्टाफ को शाल भेंट कर उनकी मेहनत और नेक काम की सराहना की।

रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी समिति ने मिलकर इस शिविर का आयोजन किया है और मरीजों के उपचार की योजना बनाई है। पहले शिविर में 70 लोगों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि यह एक बहुत ही नेक कार्य है, जिसमें रेडक्रास सोसायटी, आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर, समाजिक संगठनों और सिविल सर्जन जिला अस्पताल सभी का योगदान सराहनीय है। कलेक्टर ने मरीजों से उनके इलाज की स्थिति की जानकारी ली और आयुष्मान कार्ड के बारे में भी चर्चा की।

कलेक्टर ने आई वार्ड के स्टाफ से भी बातचीत की और अस्पताल में सामान और उपकरण की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान डाक्टर ने बताया कि ऑटो रिफ्रेक्टर मीटर मशीन खराब हो गई है। इसके अलावा, मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आगामी शिविर बरमकेला में 23 जनवरी, धरमजयगढ़ में 27 जनवरी और लैलूंगा में 30 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। रेडक्रास प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि मार्च माह तक इस शिविर के माध्यम से करीब 400 गरीब और जरूरतमंद लोगों के आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा। इस शिविर से समाज के गरीब वर्ग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और इस नेक कार्य से कई लोगों को एक नई रोशनी मिलेगी।

You may also like