रायगढ़। सतनाम शब्द का अर्थ वर्तमान सरकार को समझाना है यह बात भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा। उन्होंने कहा कि निवेदन नहीं सरकार को अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि दोषी की जांच करके उन पर कार्रवाई करो लेकिन जो निर्दोष हैं उन्हें नि:शर्त रिहा करो। सम्मान के लिए झुकना बंद करो समाज के लिए खड़े रहो।
उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गिरफ्तारी चाहती है तो आगामी 31 अगस्त को राजधानी रायपुर में सामुहिक गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। पूरे देश भर के लोग जैत खाम कटने के विरोध में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार महेश ने कहा कि सच को सच और झूठ को झूठ साबित करने का समय आ गया है। गिरौदपुरी बलौदा बाजार के अमर गुफा में जय स्तंभ को असामाजिक तत्वों द्वारा काटा गया था। जिसके विरोध में सतनामी समाज द्वारा बालौदा बाजार जिला मुख्यालय में सीबीआई जांच के लिए प्रदर्शन किया गया, जिसमें असामाजिक लोगों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमे समाज के निर्दोष लोगों को गिरफ्तारी की गयी है। उनकी प्रमुख मांग है कि बलौदा बाजार में जैतखाम के सम्मान में हुये आंदोलन में गिरफ्तार निर्दोष लोगो को निशर्त रिहा किया जाए। प्रदेश सरकार प्रमोशन में आरक्षण को लागू करें।
जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी नियम के तहत जातिवार जनगणना की जाए। छत्तीसगढ़ प्रदेश में दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर न्यूनतम 700 रुपए किया जाए। प्रदेश में निःशुल्क शिक्षा की जाए शिक्षा का विभाजन न करके समान शिक्षा नियम लागु किया जाए। प्रदेश में निजीकरण के नाम पर सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचना बंद करे। निजीकरण के सहारे आरक्षण को समाप्त करना बंद करें। मण्डल कमिशन की अनुशंसाओं को पूर्णतः लागू किया जाये एवं ओ.बी.सी. में लगे असंवैधानिक क्रिमिलेयर और नान क्रिमिलेयर को समाप्त किया जाए। प्रदेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे मोब्लिचिंग के खिलाफ कानून बनाकर रोक लगाई जाए।
प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण आवारा मवेशी हैं, जबकि सरकार ने करोड़ो रुपए गौशाला के नाम पर आबंटित किया। उनकी जांच करा कर आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जाए जिसकी वजह से प्रदेश में सड़क दुर्घटना नियंत्रण हो और गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारों को जीएसटी से मुक्त किया जाए। रामलीला मैदान से पैदल रैली निकालकर भीम आर्मी जूट मिल काशीराम चौक पहुंची, जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इसके पश्चात रैली का समापन हुआ। जिसके बाद तेज बरसात शुरु हो गई लेकिन सभी नारेबाजी करते एकत्रित रहे।