Home Raigarh बूढ़ी माई मंदिर के पास कोतवाली पुलिस के हाथ आया शातिर बाइक चोर

बूढ़ी माई मंदिर के पास कोतवाली पुलिस के हाथ आया शातिर बाइक चोर

by Niraj Tiwari

बाइक का नंबर प्लेट बदलकर बेचने की फिराक में था आरोपी

कोतवाली पुलिस द्वारा आज दोपहर बुढ़ी माई मंदिर के पास एक बाइक चोर को चोरी की बाइक बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा गया है। आरोपी बुधराम चौहान पिता हरिहर चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी बंगलापारा वार्ड क्रमांक 39 थाना कोतवाली के द्वारा 3 दिसंबर 2022 को संजय मार्केट से मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम युगा क्रमांक सीजी 12 ए.जे. 3853 को चोरी कर घर में छिपा कर रखा था । आरोपी मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदल कर मोटरसाइकिल को बेचने ग्राहक की तलाश में था । मोटर सायकल चोरी के संबंध में थाना कोतवाली में बाइक मालिक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे को उनके सक्रिय मुखबिर ने सूचना दिया कि बंगलापारा के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक तलाश रहा है। जिस पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर जाकर संदेही को हिरासत में ली जो पूछताछ में अपना नाम बुधराम चौहान बताया । आरोपी के पास से मोटरसाइकिल ड्रीम योगा की जब्त की गई है जिसके नंबर प्लेट को आरोपी अपने घर में छिपा रखा था जिसे भी पुलिस आरोपी के मेमोरेंडम पर जब्त किया है। जिसे आज बाइक चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । शातिर बाइक चोरी के आरोपी की पतासाजी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, नरेंद्र यादव और आरक्षक सुशील मिंज की प्रमुख भूमिका रही है ।

You may also like