Home Raigarh रामनवमी शोभायात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के थिरके कदम

रामनवमी शोभायात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के थिरके कदम

by Niraj Tiwari

महिला, पुरुष, बच्चों सभी में दिखा रामभक्ति का जज्बा

रामनवमी की शोभायात्रा नटवर स्कूल मैदान से शाम करीब 4 बजे निकली। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जय श्रीराम के जयकारे से पूरा शहर गुंज उठा, वहीं इस शोभायात्रज्ञ में मुख्य आकर्षण का केन्द्र महाराष्ट्र के वर्धा से आई ढोल पार्टी थी। जिनका प्रदर्शन देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे। शोभायात्रा में करमा नृत्य मंडली और कीर्तन मंडली भी अपनी थाप पर नाचते चल दिखाई दिए।

यह शोभायात्रा करीब डेढ किलोमीटर लंबी थी। जिसमें करीब 17 समाज से लेकर महिलाएं और बुर्जुग भी काफी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस की व्यवस्था भी चाकचौबंद नजर आई।

दोपहर करीब 4 बजे शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शुरूआत से कुछ ही झांकियों के साथ यह यात्रा निकली और इस शोभायात्रा का विस्तार करीब डेढ किलोमीटर तक हो गया। नटवर स्कूल से निकलते हुए यह शोभायात्रा स्टेशन चौक पहुंची, जहां इस वर्ष विशेष तौर पर महाराष्ट्र के वर्धा के आई ढोल पार्टी ने अपनी प्रदर्शन दिखाया। इस ढोल पार्टी ने जहां अपनी ढोल पर थाप देनी शुरू कि वहीं इसे देखने लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

जगह-जगह हुआ स्वागत

नटवर स्कूल मैदान से शोभायात्रा के निकलने के बाद हर चौक चौराहों में शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न समाज के लोगों सहित कुछ सामाजिक संगठनों ने भी शोभायात्रा का आरती दिखा स्वागत किया। महिलाओं द्वारा भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

श्रद्धालुओं को शरबत व नाश्ता

अहम बात यह है कि इस शोभायात्रा में सभी समाज ने अपनी सहभागिता निभाई। हंडी चौक में मुस्लिम समाज द्वारा शरबत सहित पानी आदि की व्यवस्था की थी, इसी प्रकार एसपी कार्यालय के समीप चेंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा भी शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा सोनारपारा में मिठाई आदि का भी वितरण किया, तो कहीं बूंदी व नाश्ते तथा शरबत का वितरण किया गया।

राम भजन पर थिरके शहरवासी

शोभायात्रा में अलग अलग समाज द्वारा धमाल आदि की व्यवस्था भी की गई थी, जिसमें लगातार रामभजन व गीत बज रहे थे। ऐसे में इसके पीछे काफी संख्या में बच्चे, महिलाएं, युवा व बुजुर्ग पर थिरकते नजर आए। राम भजन बजते ही लोग जय श्री राम के जयकारे लगाते दिखे।

रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर शहर के तमाम स्थल व चौक चौराहों पर भगवा रंग के झंडे व तोरण लगाए गए थे। मुख्य रूप से शोभायात्रा के मार्ग को पूरी तरह से भगवा रंग के झंड़ों से सजाया गया था। इसके अलावा कई लोग विशेष तौर पर भगवा रंग के पोशाक भी पहने नजर आए।

रामलीला मैदान में भजन संध्या का आयोजन

नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा रामलीला मैदान पहुंची, जहां विशाल भंडारा और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान राकेश शर्मा व उनकी टीम ने कई भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान भजनों के साथ लोग झूमते नजर आए।

शिवसेना ने निकाली भव्य रामनवमीं महाशोभायात्रा

शिव सेना द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की भव्य महाशोभायात्रा इतवारी बाजार से निकाली गयी। शोभायात्रा में महिलाएं भी शामिल हुई। रायगढ़ शहर में शिव सेना द्वारा रामनवमी महाशोभायात्रा का यह 28 वा वर्ष है। महाशोभायात्रा शाम 4 बजे इतवारी बाजार से प्रारंभ हुई जिसमें कीर्तन मंडली के अलावा ढोल के साथ अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए भगवान राम की झांकी निकाली गई। वही आतिशबाजी के साथ महाशोभायात्रा शहीद चौक, गोपी अखाड़ा प्रदर्शन के साथ टॉकीज रोड, गौरीशंकर मंदिर निकली राम जी की झांकी रोड, न्यू मार्केट, सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा, स्टेशन चौक, सिविल लाइन, सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक, हटरी चौक, गद्दी चौक, पुत्री कन्या शाला, पैलेस रोड, गौरीशंकर मंदिर रोड, गोपी टॉकीज रोड होते हुए इतवारी बाजार में पहुंची जहां महाभण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। शोभायात्रा के शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन, विमल महंत, उमेश श्रीवास, जिला अध्यक्ष अमित विश्वास, सनी साहू, विजय महंत, रिक्की विश्वास, तुरण कौशिक, अंकित सराफ, गेंदराम साहू, राहुल बानी, शैलेश बोरकर, राकेश सिंह, प्रकाश ठाकुर, दिनेश यादव, हेमंत यादव, कन्हैया सतनामी, सुदीप यादव, कन्हैया बरेठ, कबीर कवर, दशरथ यादव, अर्जुन कंवर, सूरज चौहान, पिंटू यादव, अंकुर सहित जिले भर से शिव सैनिक उपस्थित हुए।

2 डीएसपी, 7 टीआई व 350 जवानों की लगी ड्यूटी

कोरोना काल के बाद यह पहली बार है जब बिना किसी रोक टोक के रामनवमी पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। ऐसे में इस बार पहले की तुलना में भीड़ बढ़ने की संभावना थी। यही वजह है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस बार व्यवस्था को लेकर भी पहले ही रणनीति तैयार की गई थी, जिसके तहत 2 डीएसपी, 7 टीआई और 350 से अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई थी। इसके अलावा निजी सुरक्षा कंपनियों के करीब 50 गार्ड को भी शोभायात्रा में तैनात किया गया था।

You may also like