सारंगढ़। सारंगढ़ थाना से बिलासपुर मार्ग पर महज 3 किलोमीटर दूर स्थित कपड़ा दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपए कीमती कपड़े और नगदी पैसा लेकर चोर फरार हो गया। आरोपी चोर ने दुकान में धमकी भरा शब्द लिखकर दुकानदार और पुलिस को चैलेंज किया है आरोपी की तलाश सारंगढ़ पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात जागेश्वर कपड़ा दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर अज्ञात चोर ने गल्ले मे रखा 15 हज़ार रुपए समेत 60 हज़ार के समान लेकर भाग गए। आरोपी ने दुकानदार को चैलेंज करते हुए लिखा है कि अपनी मां का दूध पिया है तो पकड़ के दिखाओ। आरोपी ने दुकान से चोरी किए हुए कपड़ों को सड़क पर फेंक कर अपना गुस्सा जाहिर किया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी करने वाला आरोपी आसपास क्षेत्र का ही है। घटना की सूचना मिलने पर सारंगढ़ पुलिस खोजी डाग के साथ मौके पर पहुंची। आरोपी की तलाश में खोजी डॉग रानी सागर , कुटेला होते हुए ग्राम खैराब के पास भटक गया हालांकि पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। सारंगढ़ पुलिस की ओर से मौके पर प्रधान आरक्षक धनेश्वर उराव, पुरुषोत्तम राठौर, कृष्णा महंत मौजूद एवं डॉग स्क्वायड पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले उसी के समीप स्थित ज़ूम कम्प्यूटर को भी चोरों ने इसी तरह अपना निशाना बनाया था।