Home Jashpur छाल पुलिस और महिला बाल विकास ने रुकवाया बाल विवाह

छाल पुलिस और महिला बाल विकास ने रुकवाया बाल विवाह

by Niraj Tiwari

सूचना मिलते ही ग्राम ऐडूकला पहुंचे थाना प्रभारी छाल

थाना छाल क्षेत्र स्थित ग्राम ऐडूकला में मंगलवार को 17 वर्षीय किशोर बालक का उसके परिजनों द्वारा विवाह किए जाने की सूचना पर छाल पुलिस, महिला बाल विकास के पर्यवेक्षक और बाल संरक्षण समिति के सदस्यगण ने शादी मंडप जाकर बाल विवाह रुकवाया ।

परियोजना अधिकारी, बाल विकास परियोजना, धरमजयगढ़ की ओर से थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक बी.एस डहरिया को सूचना मिली कि 10 अप्रैल को ग्राम ऐडूकला में 17 वर्षीय बालक का उसके परिजन विवाह करने की तैयारी में है। जिन्हें बाल विवाह ना करने की समझाइश दिया गया परन्तु 11 अप्रैल को बालक के परिजन पुनः विवाह की तैयार कर रहे हैं । सूचना मिलने पर थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक भी एस डहरिया अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां महिला बाल विकास के पर्यवेक्षक, बाल संरक्षण समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, पंच, बालक के परिजन और गांव के काफी लोग मौजूद थे । बालक के परिजन शादी की पूरी तैयारियां हो जाना और शादी रुकने से मान प्रतिष्ठा में ठेंस पहुंचने की बात कहकर शादी करने की जीद में अड़े थे । थाना प्रभारी ने समझाया कि बालक के 21 वर्ष पूर्ण होने पर ही विवाह किया जा सकता है । बाल विवाह कराया जाना और करना, दोनों ही कानून अपराध है। उन्हें समाज के लोगों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के बारे में जानकारी देकर बाल विवाह कराने वालों पर कार्रवाई करना बताया गया। जिसके बाद परिजन विवाह रोके जाने पर सहमति जताए। बालक के परिजन 21 साल के बाद ही बेटे का विवाह करने का भरोसा दिलाए । पुलिस टीम ने पंचनामा तैयार कर माता पिता सहित पंचों से हस्ताक्षर कराए ।

You may also like