स्वच्छता ही सेवा श्रमदान कार्यक्रम में योगदान देने शहरवासियों मांगा सहयोग
उक्त बातें शनिवार को निगम कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कही। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा डेंगू नियंत्रण के लिए मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। डोर टू डोर सर्वे में शहर के शत-प्रतिशत घरों को कवर कर लिया गया। इधर हर रोज वार्डों का भी भ्रमण कर शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। निगम द्वारा 18 फागिंग मशीनों से मच्छर को मारने वार्डों में लिक्वीड और डीजल मिक्स धुंआ कराया जा रहा है। इसी तरह 48 स्प्रे मशीन से वार्डों में मच्छर के लार्वा मारने दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। गड्ढ़ों व खाली जगहों में भरे पानी में जले हुए मोबिल डलवाया गया है। सफाई दरोगा की टीम द्वारा लगातार घरों व व्यावसायिक संस्थानों में जांच कर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। टोल फ्री नंबर पर काल आने पर सफाई कुछ ही घंटों के अंदर कराई जा रही है। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि नाली की सफाई नहीं होने, कचरा जमा होने पर डेंगू नहीं फैलता है, क्यों कि डेंगू का मच्छर हमेशा साफ पानी और ऐसे पानी जो किसी बर्तन या पात्र में हो, जहां पर सीधे तौर पर सूर्य का प्रकाश नहीं पहुंचता हो वहां पर तेजी से पनपनता है। इसी तरह जहां पर भी कचरा उठाया जा रहा है या डंप रहता है, वहां एंटी लार्वी साइट दवा छिड़काव के साथ चूना और मेलाथियान मिक्स पाउडर का भी छिड़काव किया जाता है। चर्चा के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने डेंगू से बचाव के लिए शहरवासियों में जागरूकता लाने मीडिया से अपील की। निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 15 सिंतबर से स्वचछता संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें केंद्र व राज्य शासन ने इस बार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटा श्रमदान से सफाई करने का आहवान किया है। इसपर शहर के सभी वार्डों में निगम प्रशासन द्वारा श्रमदान से सफाई कार्य किया जाएगा है। अभियान में श्रमदान में शामिल होकर योगदान देने निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी शहरवासियों से अपील की है।