Home Chhattisgarh जिला पुलिस की कार्रवाई से प्रसन्न प्रदेश के मुखिया ने की आउट आफ टर्न इंक्रीमेंट और नगद पुरस्कार की घोषणा

जिला पुलिस की कार्रवाई से प्रसन्न प्रदेश के मुखिया ने की आउट आफ टर्न इंक्रीमेंट और नगद पुरस्कार की घोषणा

by Niraj Tiwari

रायगढ़। बीते गणेश चतुर्थी के सुबह एक्सिस बैंक में बैंक मैनेजर को चाकू मार कर नगदी पैसा व सोने के जेवर लेकर फरार अंतर्राज्यीय गिरोह के लोगों को 24 घंटे के भीतर लूट के समान समेत गिरफ्तार करने में मिली सफलता को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जिला पुलिस की पीठ थपथपाई है। बीते दिनों जिला पुलिस की टीम को उनके उत्कृष्ट कार्रवाई के लिए रायपुर बुलाकर सम्मानित भी किया गया।

     मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे बड़ी बैंक लूट की घटना को 24 घंटे के भीतर सुलझाने वाली रायगढ़ जिले की पुलिस की छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहना की है। इस कार्रवाई के लिए पूरी टीम को रायपुर बुलाकर प्रदेश के मुखिया ने न केवल सम्मानित किया बल्कि कुछ अधिकारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन तथा बाकी लोगों को आउट आफ टर्न इंक्रीमेंट तथा नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। पूर्व नियोजित ढंग से लूट करने आए गिरोह के सदस्यों ने बैंक मैनेजर पर चाकू से हमला कर बैंक में रखा करीब 5 करोड़ 62 लाख रुपए  नगदी व जेवर लेकर भागने में सफल हो गए थे लेकिन रायगढ़ जिला पुलिस की मुस्तैद कार्यवाही के कारण वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। जिला पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और नेतृत्व में चहुंओर घेराबंदी कर आरोपियों को प्रदेश की सीमा के बाहर जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई जनता की पूरी संपत्ति भी बरामद की थी। पुलिस के इस कार्रवाई की प्रशंसा पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में हो रही है। जिसे प्रदेश के मुखिया ने भी गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ जिला पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित किया है। जिला पुलिस के लिए ऐसी बड़ी चुनौती का सामना करने के लिए यह पुरस्कार तथा सम्मान और भी ऊर्जा प्रदान करेगा।

कार्रवाई में इनकी थी अहम भूमिका

लूट की घटना के बाद 24 घंटे के भीतर आरोपियों को मय माल समेत गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से बिलासपुर आईजी अजय यादव , रायगढ़ डीआईजी रामगोपाल गर्ग, जिला पुलिस कप्तान सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा ,यातायात डीएसपी सुशांतो बनर्जी, एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडेय के मार्गदर्शन और नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे, चक्रधर नगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव समेत कोतरा रोड, पुसौर, खरसिया, पूंजीपथरा, तमनार, घरघोड़ा, लैलूंगा और धर्मजयगढ़ थाना प्रभारी कि उनके टीम के साथ महत्वपूर्ण भूमिका रही। सबसे अहम रोल जिले की साइबर सेल ने निभाया।

You may also like