सारंगढ़। पुलिस कप्तान सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग सारंगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही कर शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर भटगांव नगर में पठान मोहल्ला चबूतरा में कुछ जुआरियों को रूपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे तौफीक खान पिता लतीफ खान, मोहम्मद इश्तियाक पिता ईशाक खान, सत्यनारायण सोनी पिता गोरेलाल सोनी, संतोष बघेल पिता रामेश्वर बघेल निवासी भटगांव थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, अनिल जाटवर पिता कुंज राम जाटवर ग्राम नंगारीडीह थाना हसौद जिला शक्ति के कब्जे से नगदी रकम 7460 रुपया एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुंआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। तथा आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है|