राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जिले के मुरली किशन पटनायक को उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए मानवाधिकार संगठन के लीगल सेल का जिलाध्यक्ष घोषित किया है। इसके पूर्व से भी मुरली राहुल पटनायक को कांग्रेस पार्टी की ओर से नेशनल फ्रंट आफ इंडियन ट्रेड यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसका बखूबी निर्वहन करने के कारण उन्हें नेशनल फ्रंट आफ इंडियन ट्रेड यूनियन का सारंगढ़ जिला प्रभारी भी बनाया गया है। मुरली राहुल पटनायक को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी गई और आतिशबाजी कर पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मुरली राहुल पटनायक ने जिले वासियों को विश्वास दिलाया है कि वह आम जनता के अधिकार को लेकर पहले भी शासन प्रशासन से लोहा लेते रहे हैं अब जब उन लोगों ने विश्वास कर इतनी बड़ी जवाबदारी दी है तब वह और भी अधिक ऊर्जा के साथ लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।