Home Chhattisgarh रायगढ़ शहर बना आपराधिक गतिविधियों का गढ़ 

रायगढ़ शहर बना आपराधिक गतिविधियों का गढ़ 

by Niraj Tiwari

मरीन ड्राइव में हथियार से लैस युवकों के गैंग ने कार सवार युवकों को जमकर पीटा 

रायगढ़ । शहर में इन दिनों आपराधिक गतिविधियों का बोल बाला है,मानो शहर अपराध का गढ़ बन चुका है। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त युवकों का गैंग बेखौफ होकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे है।  ऐसा ही वाक्या शनिवार रात्रि में मरीन ड्राइव में घटित हुआ। जिसमें हथियारों से लैश युवकों का दल कार सवार युवकों की जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

 मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि जेल पारा जूटमिल को जोड़ने वाले केलो नदी में बने पुल के उपर से आवागमन करने वाले लोग उस समय सहम गए जब कुछ युवको का गैंग मरीन ड्राइव एसईसीएल में फिल्मी दुनिया की पठकथा के तौर पर गैंग वार की घटना को अंजाम देते हुए नजर आया । जिसमें कुछ युवकों का दल कार में आकर एक एक्सल-6 कार में सवार लोगो की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट करने वाले लोग अश्लील गाली गलौज देते हुए कार में सवार लोगो को लाठी डंडे से पीटते हुए नजर आए है। इस घटना को देखकर कुछ राहगीरों ने पुल के उपर से ही डरे सहमे वीडियो मोबाइल फोन में बनाते रहे। यह पूरी घटना इंटरनेट मीडिया में देखते ही देखते प्रसारित भी हो गई। देखा जाए तो एक दिन पहले ही रात्रि में दो युवतियों ने युवक को अपने साथियों के साथ मिलकर नशीली दवा सुंघाकर बेहोश कर लूटपाट किए थे। यह वारदात भी शहर के सबसे ज्यादा चहल पहल वाले केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड के समीप लक्ष्मीपुर मोहल्ला में घटित हुई थी । वहीं, शनिवार रात्रि की घटना से मानो शहर आपराधिक गतिविधियों के गिरफ्त में आ गया हो। यह स्थिति तब उपज रही है जब देश भर में चुनाव का माहौल है इसके अलावा आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके परिपालन में पुलिस व जिला प्रशासन सक्रिय होकर कार्य कर रही है आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग तथा वारंटी की धर पकड़ कर रही है। आचार संहिता लगने के साथ ही पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सुरक्षित मतदान करने का भरोसा दिलाया था,ऐसे में आचार संहिता लागू होने के बाद भी असमाजिक तत्वों के सक्रिय होने से आमजन खौफ में है। वर्तमान में लगातार मुख्यमंत्री का दौरा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहा है रविवार को कापू में सीएम विष्णु देव साय की आम सभा है जिसके चंद घंटे पहले इस तरह की गैंग वार से सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था की कहानी बयां कर रहा है। इस मारपीट में शामिल कौन है किसके साथ मारपीट किया गया है वहीं इसकी वजह क्या है यह पुलिसिया जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा। थाना प्रभारी चक्रधर नगर ने बताया कि दोनों पक्ष घटना के बाद से फरार हो गया किसी ने भी घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया है हालांकि पुलिस जांच कर रही है।

You may also like