Home Chhattisgarh कांग्रेस भवन में टास्क मैनजमेंट को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक,एक्शन प्लान तैयार

कांग्रेस भवन में टास्क मैनजमेंट को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक,एक्शन प्लान तैयार

by Niraj Tiwari

प्रचार,जनसम्पर्क,रैली और सोशल मीडिया कैम्पैन की बनी योजना

रायगढ़। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान मे शामिल रायगढ लोकसभा में कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। प्रचार – प्रसार समेत अन्य आवश्यक विषयों पर कांग्रेस भवन में सोमवार को पार्टी नेताओं ने बैठक कर टास्क मैनजमेंट की रुप रेखा तय की और आगे का एक्शन प्लान तैयार करते हुए नेताओं की जिम्मेदारियां भी तय कीं। इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला व लोकसभा उम्मीदवार श्रीमती डॉ.मेनका सिंह,डॉ.परिवेश मिश्रा समेत रायगढ़ व सारंगढ़ के प्रमुख संगठन पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में बूथ कार्यकर्ताओं को मतदाताओं से सम्पर्क बढ़ाने की योजना बनाते हुए सोशल मीडिया कैम्पैन,रैली तथा स्टार प्रचारकों की जनसभा को सफल बनाने की तैयारी के लिए सम्पर्क बढ़ाने पर जोर दिया गया।पिछले चार लोकसभा व बीते वर्ष हुए विधानसभा चुनावों का बूथ स्तर पर विश्लेषण करते हुए कमजोर बूथों की सूची बनाकर ब्लाक व जिला इकाई के मार्गदर्शन में ज्यादा ध्यान केन्द्रित करने के सुझाव पर सहमति बनाई गई। युवा नेताओं को युवा मतदाताओं के बीच कैम्पैनिग बढ़ाने के टिप्स दिये गये। कांग्रेस का अभियान इस बार मोदी केन्द्रित कैंपेंन को डायवर्ट कर माइक्रो मैनेजमेंट के जरिये बीजेपी की गति को रोकने पर है। साथ ही जनसम्पर्क के कार्यक्रम और डिजीटल ड्राईव के अलावा घर घर संदेश भेजने पर भी फोकस किया जाएगा।कांग्रेस के वार रुम वीभिन्न स्तरों पर रणनीति,विचारों और निर्देशों पर मंथन करेंगें और प्रत्येक नेता पार्टी के चुनावी अभियान में अलग-अलग मुद्दे मुखरता से जनता के सामने रखेंगें।पार्टी का पूरा फोकस कांग्रेस के अभियान की गारंटी पर रहेगा। युवाओं के अलावा महिलाओं,किसानों तथा कामगारों तक सम्पर्क करने की तैयारी की गई है। कांग्रेस वर्तमान सरकार की विफलताओं को उजागर कर अपने वादों तथा पिछली कांग्रेस सरकार के नेता से पूरे किये वादों को जनता तक पंहुचाएगी। इस चुनाव में एंटी इन्कंबेंसी एक बड़ा फैक्टर है। बीएलओ को पार्टी के व्हाट्स एप ग्रुप में जोड़कर डेली की सूचनाओं से अवगत कराया जाएगा।कांग्रेस की रणनीति के मुताबिक अब ग्राउंड पर लंबी चौड़ी टीम उतरकर बीजेपी के हर हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करेगी।सोशल मीडिया पर भी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने नेताओं की जिम्मेदारी में इजाफा किया गया है। करीब दो घंटे तक चली कांग्रेस की टास्क मैनजमेंट की बैठक में सभी अनुभवी नेताओं ने अपने सुझाव रखे जिस पर विमर्श कर कारगर सुझावों को अमल में लाने पर सहमति बनाई गई। इस बैठक में प्रमुख रुप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व अध्यक्ष जगदीश मेहर, महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू,सभापति जयंत ठेठवार,कु. कुलीषा मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक पांडेय,संतोष रॉय, पीसीसी प्रवक्ता हरेराम तिवारी, शाखा यादव,दयाराम धुर्वे, विकास ठेंठवार,विकास शर्मा,आशीष शर्मा, विनोद कपूर,उज्ज्वल मिरी,वसीम खान आदि जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may also like