रायगढ़ । ग्राम भेंड्रा का मन्नु राम खडिया उम्र 28 वर्ष अपने डिलक्स मोटर सायकल सीजी 13 डब्ल्यू 4720 पर निजी काम से इंग्लिश मीडियम स्कूल घरघोड़ा आया था । स्कूल के बाहर बाइक खड़ी कर मन्नु खड़िया थोड़ी देर के लिए स्कूल अंदर गया और बाहर आया तो देखा उसकी बाइक गायब थी । आसपास के लोगों से पूछताछ कर मन्नु बाइक का पता किया पर बाइक के नहीं मिला । तब मन्नु थाना घरघोड़ा जाकर बाइक चोरी के संबंध में जानकारी थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को दिया । थाना प्रभारी ने थाना के पेट्रोलिंग स्टाफ को स्कूल के बाहर से बाइक चोरी के संबंध में जानकारी देकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर माल-मुल्जिम की पतासाजी का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही थाना से सहायक उप निरीक्षक राम संजीवन वर्मा को मन्नु खड़िया के साथ घटनास्थल रवाना कर मामले की तस्दीकी कर वैधानिक कार्यवाही का निर्देश दिए । सहायक उप निरीक्षक रामसंजीवन वर्मा, मन्नु खडिया को साथ लेकर इंग्लिश मीडियम स्कूल घरघोड़ा पहुंचे तो देखे बाइक स्कुल के बाहर अन्यत्र स्थान पर खड़ी थी। कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक को खड़ी कर छोड़ गया था । बाइक के स्वामी मन्नु खड़िया, अपनी बाइक को पाकर राहत की सांस लिया ।