Home Raipur रायपुर कांग्रेस नेता गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर कांस्टेबल से की 35 लाख की ठगी, पुलिस ने नेता के सहयोंगी को भी पकड़ा

रायपुर कांग्रेस नेता गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर कांस्टेबल से की 35 लाख की ठगी, पुलिस ने नेता के सहयोंगी को भी पकड़ा

by Niraj Tiwari

 रायपुर। कांग्रेस नेता को 35 लाख ठगी के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नेता के सहयोंगी को भी पकड़ा है। आरोपियों ने मिलकर सीआईएसएफ जवान सहित अन्य को सरकारी नौकरी लगाने के नाम से उनके साथ धोखाधड़ी की थी। डीडी नगर थाने में धारा 420, 34 के तहत पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी राकेश सिंह बैस राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का अध्यक्ष भी है।

दरअसल, पीड़ित सीआईएसएफ रामनारायण राजपूत ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2021-2022 में मंडी निरीक्षक, उप निरीक्षक खादय निरीक्षक, अन्य विभागो में भर्ती निकली थी। इसमे परिवार के लोगों ने विभिन्न पदो पर आवेदन पेश किये थे। भर्ती प्रक्रिया परीक्षा चालू थी। इसी दौरान उनका परिचय राकेश सिंह बैस से हुई। राकेश ने खुद को कांग्रेस का नेता बताया और कहा कि उसकी बहुत ऊपर तक पहचान है, वो चाहे तो कई लोगों को नौकरी लगवा सकता है, इसके लिए उसे रूपए देने होंगे। झांसे में आकर पीड़ित सीआईएसएफ जवान ने अपने परिवार वालों को नौकरी लगाने के एवज में 8.1.2022 से 5.4.2022 तक अलग-अलग किश्तों में कुल 35,00,000 रुपए दे दिए।

रुपये देने के बाद भी जब नौकरी के लिए कोई ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला, तब पीड़ित से राकेश सिंह बैस ने कहा कि अन्य लोगों ने अधिक पैसा नौकरी के लिए दिए है। इसी कारण तुम्हे नौकरी नहीं लग पाई। पैसे वापस कर दूंगा कहकर बार बार टालने लगा। काफी समय बीतने के बाद भी जब पैसे वापस नहीं मिले तो खुद को ठगा हुआ समझ कर इसकी शिकायत थाना डी.डी.नगर में में दर्ज कराई। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और क्राइम ASP अभिषेक माहेश्वरी, ASP देव चरण पटेल को जांच कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए।

पुलिस ने आरोपी राकेश बैस और उसके साथी ओम नारायण पाण्डेय को गिरफ्तार किया। आरोपी राकेश बैस थाना डी.डी.नगर का पुराना हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध थाना डीडी नगर पुरानी बस्ती, आजाद चौक एवं आमानाका में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, उद्यापन सहित अन्य मामलों के 1 दर्जन से अधिक अपराध है, जिनमें आरोपी जेल भी जा चुका है।

You may also like