Home Chhattisgarh जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस

जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें कार्यालय में कार्यरत 26 महिला स्टाफ को सीएमएचओ समेत अन्य लोगों ने शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

   मिली जानकारी के अनुसार पूरे विश्व भर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के अलग-अलग संस्थान प्रतिष्ठान और कार्यालय में भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाकर महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डॉक्टर आर एन मांडवी डॉक्टर की जी कुलवेदी और डीपीएम की उपस्थिति में महिला स्टाफ को सम्मानित किया गया।

इस दौरान सीएमएचओ डॉक्टर मंडावी ने कहा कि आज के समय में नर एवं नारी दोनों ही बराबर है। इसलिए अपने को कभी भी कमतर न समझे। नारी सृजन कर्ता है। इसलिए पूर्व काल से अब तक नारी होना सौभाग्य का विषय माना गया है। इस बात को ध्यान में रखकर स्वयं पर गर्व करें। यदि नारी नहीं होती तो यह सृष्टि भी नहीं होती। इसलिए मानव जीवन के आरंभ से लेकर अंत तक नारी के बिना सब कुछ अधूरा है। हम एक पिता, पति, भाई, बेटा तभी हो सकते हैं जब नारी का वजूद संसार में रहे। 

You may also like