सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने किया एनएच-49 और खरसिया-धरमजयगढ़ मार्ग के ब्लैक स्पॉट की समीक्षा

रायगढ़ । सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा एन एच-49 रायगढ़-खरसिया एवं खरसिया-धरमजयगढ़ मार्ग का निरीक्षण कर मार्ग के ब्लैाक स्पॉट का समीक्षा किया गया ।

सड़क दुर्घटनों में कमी लाने सड़क सुरक्षा समिति निरंतर प्रयासरत है । समिति द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही सड़कों पर आवश्यक सुधार कार्य कराया जा रहा है । सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त, ट्रैफिक डीएसपी सुशांत बनर्जी, एनएच एवं पीडब्डूडी के अधिकारीगण द्वारा रायगढ़-खरसिया एवं खरसिया-धरमजयगढ़ मार्ग का के निरीक्षण पर ऐसे स्थान जहां सांकेतक व रंबल स्ट्रिप की आवश्यकता प्रतीत हुई चिन्हिांकित किए गये तथा हादसों की समीक्षा कर नये ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित किया गया । जिसमें अतिशीघ्र सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है । निरीक्षण टीम के साथ खरसिया पुलिस भी मौजूद थी।