Home Raigarh हादसे में कमी लाने अधिकारियों को मार्ग पर रंबल स्ट्रीट संकेतिक बोर्ड दुरुस्त करने समेत कई आवश्यक सुधार के निर्देश

हादसे में कमी लाने अधिकारियों को मार्ग पर रंबल स्ट्रीट संकेतिक बोर्ड दुरुस्त करने समेत कई आवश्यक सुधार के निर्देश

by Niraj Tiwari

सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने किया एनएच-49 और खरसिया-धरमजयगढ़ मार्ग के ब्लैक स्पॉट की समीक्षा

रायगढ़ । सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा एन एच-49 रायगढ़-खरसिया एवं खरसिया-धरमजयगढ़ मार्ग का निरीक्षण कर मार्ग के ब्लैाक स्पॉट का समीक्षा किया गया ।

सड़क दुर्घटनों में कमी लाने सड़क सुरक्षा समिति निरंतर प्रयासरत है । समिति द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही सड़कों पर आवश्यक सुधार कार्य कराया जा रहा है । सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त, ट्रैफिक डीएसपी सुशांत बनर्जी, एनएच एवं पीडब्डूडी के अधिकारीगण द्वारा रायगढ़-खरसिया एवं खरसिया-धरमजयगढ़ मार्ग का के निरीक्षण पर ऐसे स्थान जहां सांकेतक व रंबल स्ट्रिप की आवश्यकता प्रतीत हुई चिन्हिांकित किए गये तथा हादसों की समीक्षा कर नये ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित किया गया । जिसमें अतिशीघ्र सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है । निरीक्षण टीम के साथ खरसिया पुलिस भी मौजूद थी।

You may also like