Home Raigarh जुआ रेड कार्यवाही, 5 जुआरियों से 24,920 रुपए जप्त

जुआ रेड कार्यवाही, 5 जुआरियों से 24,920 रुपए जप्त

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के मार्गदर्शन पर थाना खरसिया और चौकी खरसिया की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खम्हार में खुडखुड़िया पट्टी में जुआ खेलने की सूचना पर जुआ रेड कार्यवाही किया गया। जहां जुआ खेलने वाले पुलिस को देखकर भागने लगे। जुआ खिलाने वाला जगदीश प्रसाद निषाद पिता गजानंद निषाद उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ती को मौके से जुआ सामग्री खुडखुड़िया पट्टी गोटी झंडी मुंडी के साथ गिरफ्तार किया गया । जुआ फड और आरोपी से कुल 820 रुपए जब्ती की गई, आरोपी पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया है ।

वहीं चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर के नेतृत्व में चौकी खरसिया पुलिस द्वारा घघरा तालाब के पास जुआ फड़ पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है । मौके पर जुआरी मंगेश राय पिता रमाशंकर राय उम्र 35 साल निवासी रतन महका चौकी खरसिया , गगन अग्रवाल पिता अनुप अग्रवाल उम्र 25 साल निवासी गंजबाजार खरसिया , ईशन यादव पिता ठुबुल राम यादव उम्र 36 साल निवासी सपिया थाना डभरा जिला सक्ती , शेरसिंह गबेल पिता जोईधा सिंह गबेल उम्र 50 साल निवासी गाडाबोरदी थाना खरसिया पकड़े गये । जुआडियों से नगद 23 हजार रुपए तथा 52 पत्ती ताश की जब्ती की गई है । आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमिताभ प्रकाश खांडेकर, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, हेमंत कश्यप, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्रिय, अशोक देवांगन, शिव कुमार वर्मा, आरक्षक विशोप सिंह, योगेंद्र सिदार, मुकेश यादव, साविल चंद्रा, भगत टंडन, हेमलाल कंवर, डमरूधर पटेल, त्रिभुवन सिदार शामिल थे ।

You may also like