Home Chhattisgarh प्रधान आरक्षक पर पहले लगाया आरोप, अब शपथ पत्र में माफीनामा

प्रधान आरक्षक पर पहले लगाया आरोप, अब शपथ पत्र में माफीनामा

by Niraj Tiwari

रायगढ़।‌‌ बीते 22 अप्रैल को ले लूंगा थाना क्षेत्र निवासी गणेश बंजारा ने थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक संजय यादव के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर लिखित शिकायत दी थी। उक्त मामले की जांच में जब शिकायत करता खुद दोषी पाया जाने लगा तब उसने कार्रवाई के डर से स्टांप पेपर में माफी नामा लिखकर आगे कार्रवाई नहीं चाहने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार माफीनामा पेश करते हुए छोटूराम उर्फ गणेश बंजारा पिता उसतराम बंजारा उम्र 27 वर्ष ने कहा कि वह ग्रास केसला में रहकर कृषि कार्य करता है। उसका और परमा पैकरा का जमीन संबंधी वाद विवाद चला आ रहा है। जिस संबंध में उसके द्वारा थाना लैलूंगा में लिखित शिकायत दी गई थी। जिस पर कि थाना प्रभारी के द्वारा प्रधान आरक्षक संजय यादव को उक्त प्रकरण के संबंध में जांच हेतु निर्देशित किया गया था। किन्तु उनके द्वारा उक्त शिकायत के संबंध में तत्काल कोई जांच नहीं किया जा रहा है समझकर उसे भ्रम हुआ कि उनके द्वारा कोई जांच नहीं किया गया है। तब वह संजय यादव के पास उक्त शिकायत के संबंध में पुछताछ करने के लिए थाना गया था। इस दौरान उसका और संजय यादव के बीच  विवाद हो गया था। जिसके बाद आवेश एवं दुसरों के बहकावे में आकर उसने 22 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर लिखित रूप से संजय यादव प्रधान आरक्षक लैलूंगा के विरुद्ध शिकायत दिया गया था लेकिन अब वह पुलिस अधीक्षक के समक्ष की गई शिकायत पर आगे कोई कार्यवाही नहीं चाहता है।

You may also like