रायगढ़। गुरुवार को सुबह उड़नदस्ता दल क्रमांक 16 ने शहर के मध्य पार्टियों के झंडे निकालने की कार्रवाई की इस दौरान कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई से नाराजगी जताई। वहीं कुछ दुकानदारों और मकानों में बिना अनुमति झंडा लगाने के कारण उन सभी झंडा को निकालकर जब्त किया गया।
आचार संहिता लागू होने के बाद शुरुआत में नगर निगम, जिला प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों से के झंडा,तोरन और प्रचार सामग्री पर रोंक लगाई गई थी। अब नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्टी के बड़े नेता का आना जाना शुरू हुआ है तब फिर से शहर के मकान दुकान में झंडा लगाया गया है। इसी कारण फिर से एक बार उड़नदस्ता दल ने झंडा निकालने की कवायद शुरू की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए दल प्रभारी ने बताया कि सुबह से दोपहर तक की कार्रवाई में 600 से अधिक झंडा जब्त किया गया है जिसमें भाजपा, कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी के कुछ झंडा शामिल हैं। जब इस बात के संबंध में उप निर्वाचन अधिकारी राजीव पांडेय से चर्चा की गई तब उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर उड़नदस्ता दल कार्रवाई कर रहा है।हर कार्रवाई की जानकारी उन्हें नहीं दी जाती है और इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।