Home Chhattisgarh पर्यावरण संरक्षण एवं हरित रायगढ़ अभियान की पत्रकार वार्ता से हुई शुरुआत

पर्यावरण संरक्षण एवं हरित रायगढ़ अभियान की पत्रकार वार्ता से हुई शुरुआत

by Niraj Tiwari

रायगढ़। शहर के होटल में पत्रकारवार्ता आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरित रायगढ़ अभियान से जुड़े जयप्रकाश दुबे, पूनम सोलंकी, स्नेहा तिवारी और श्लोक चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी मुहिम आज से शुरू कर दी है। प्लास्टिक के फ्लैक्स का विरोध करके कपड़े का बैनर का उपयोग समिति के लोगों द्वारा किया गया है। इसी तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वे उन जगहों को चिन्हित करेंगे, जहां पौधरोपण किया जा सके। पौधरोपण के साथ उन्हें संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी समिति ईमानदारी से निभाएगी।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्नेहा तिवारी ने बताया कि पूर्व में रोपित वृक्षों को चिन्हांकित कर उनके संरक्षण से अभियान की शुरुआत की जाएगी। उसके बाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त स्थान को खोजकर पौधरोपण किया जाएगा। इसके साथ ही नए रोपित पौधे का संरक्षण करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं और संगठनों को जवाबदारी लेने के लिए आग्रह किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने बताया कि एसटीपी प्लांट निर्माण शासन की महत्वाकांक्षी योजना थी लेकिन वर्तमान सरकार ने जल्दबाजी करते हुए जीर्ण-शीर्ण हालत में निर्माण करवाकर मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन करवा दिया। बेहतर योजना का विकृत प्रारुप पिछली सरकार ने लाया जिस कारण अब भी प्रदूषित पानी नदी में जा रहा है। इस योजना को आगे सुधार करने कार्रवाई की जाएगी।जल संरक्षण एवं हरित रायगढ़ अभियान का मास्टर प्लान तैयार है बस शुरुआत बाकी है। स्वच्छता को लेकर पूछे गए सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी केवल नगर निगम की नहीं है इस ओर आम जनता को भी जागरुक होने की आवश्यकता है। 3पी का आशय स्पष्ट कर उन्होंने बताया कि पेड़, पानी, प्लास्टिक और 5 जी से आशय जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन है।

You may also like