Home Chhattisgarh होटल सांई श्रद्धा और होटल साकेत पर किया गया दो दो हजार रुपए जुर्माना

होटल सांई श्रद्धा और होटल साकेत पर किया गया दो दो हजार रुपए जुर्माना

by Niraj Tiwari

सुखा और गीला कचरा मिक्स देने वालों के खिलाफ लगातार की जा रही जुर्माना कार्यवाही

शहर में गंदगी करने और सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग नहीं देने वाले 41 लोगों पर 8000 रुपए जुर्माना किया गया। इसमें दो होटल संचालकों पर दो दो हजार रुपए जुर्माना किया गया।
निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने के साथ और गंदगी करने एवं सूखा एवं गीला कचरा को मिक्स करके देने और घरों से निकलने वाले कचरे को कहीं पर भी फेंकने वालों पर जुर्माना कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद से ही एस एल आर एम सेंटर सुपरवाइजर एवं सफाई दरोगा द्वारा लगातार जुर्माना कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार की रात होटल साई श्रद्धा एवं होटल साकेत के विरुद्ध सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग नहीं देने पर 2-2 हजार रुपए जुर्माना किया गया।

इसी तरह सेंटर सुपरवाइजर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में घूम कर सुखा एवं गीला कचरा को मिक्स रूप में देने, कचरे को रखने दो डस्टबिन का उपयोग नहीं करने और घरों से निकलने वाले कचरे को कहीं पर भी फेंकने पर जुर्माने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। एस एल आर एम सेंटर सुपरवाइजर द्वारा 39 लोगों पर जुर्माना कार्रवाई की गई। शुरुआत में चेतावनी के तौर पर सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग नहीं देने वालों पर 100 रुपए जुर्माना किया जा रहा है। इसके बाद भी मिक्स कचरा देने पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के दिशा निर्देश के तहत दोगुना, चार गुना, 10 गुना जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी सुपरवाइजर, सफाई दरोगा को अपने-अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण करने, गंदगी करने वाले और सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग नहीं देने वाले, कहीं पर भी कचरा फेंकने वाले खासकर व्यवसायिक क्षेत्र में सड़क किनारे कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना कार्रवाई लगातार करने के निर्देश दिए हैं।

You may also like